साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन(Allu Arjun) की (Pushpa) ‘पुष्पा: द राइज’ ने इंडिया में ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन( collection) के मामले में ‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम’ को पीछे छोड़ दिया हैं। जबकि, ‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम’ (Spider-Man: No Way Home) इंडिया के सिनेमाघरों में 16 दिसंबर को ‘पुष्पा’ से एक दिन पहले आई थी। वहीं (Pushpa) ‘पुष्पा’ 17 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
‘पुष्पा’ ने हिंदी वर्जन से 4 दिन में कमाए 16 करोड़:
बता दें कि ‘पुष्पा’ का हिंदी वर्जन में चार दिन का कलेक्शन ( collections) अब 16.09 करोड़ रुपए हो गया हैं। फिल्म ने चौथे दिन यानी सोमवार को हिंदी में 4.25 करोड़ रुपए की कमाई की हैं। इससे पहले फिल्म ने तीसरे दिन (रविवार) 5.18 करोड़, दूसरे दिन (शनिवार) 3.55 करोड़ और पहले दिन (शुक्रवार) 3.11 करोड़ रुपए हिंदी वर्जन से कमाए थे। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी हैं।
‘पुष्पा’ ने फर्स्ट विकेंड में 144 करोड़ का किया ग्रॉस कलेक्शन:
ट्रेड पंडितों के अनुसार, ‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम’ (Spider-Man: No Way Home) ने पहले विकेंड में इंडियन मार्केट में 110.15 करोड़ रुपए का ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। वहीं ‘पुष्पा’ (Pushpa) ने इंडिया में सभी भाषाओं में अपनी रिलीज के फर्स्ट विकेंड में 144 करोड़ रुपए की ग्रॉस कमाई की हैं। इस लिहाज से ‘पुष्पा’ ने इंडिया में ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (collection) के मामले में ‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम’ को पछाड़ दिया हैं। ‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम’ और ‘पुष्पा’ का पहले विकेंड में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त क्लैश देखने को मिला।
‘पुष्पा’ ने 3 दिन में ग्रॉस वर्ल्ड वाइड 150 करोड़ रुपए किया कलेक्शन:
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘पुष्पा’ ( Pushpa) ने 3 दिन में ग्रॉस वर्ल्ड वाइड 150 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया था। फिल्म ने 3 दिनों में यानी फर्स्ट वीकेंड पर 173 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी। फिल्म ने दुनियाभर में तीसरे दिन (रविवार) 57 करोड़ कमाए। इससे पहले फिल्म ने दूसरे दिन (शनिवार) 45 करोड़ और पहले दिन (शुक्रवार) 71 करोड़ रुपए कमाए थे।
‘पुष्पा: द राइज’ का निर्देशन सुकुमार ने किया हैं। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना भी लीड रोल में नजर आ रही हैं। वहीं टॉम हॉलैंड और जेंडाया की मुख्य भूमिका वाली ‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम’ को जॉन वाट्स ने डायरेक्ट किया हैं।