जमुई में ब्राह्मण महासभा ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का पुतला फूंका और किया केस दर्ज।

BIHAR

बिहार: पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा सार्वजनिक रूप से पूजा पाठ एवं ब्राह्मणों पर दिया गया वक्तव्य सूबे बिहार में आग की तरह फैल गया है और जगह-जगह इसका विरोध भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में जमुई जिला ब्राह्मण महासभा ने जमुई के कचहरी चौक पर विरोध प्रदर्शन करते हुए जीतन राम मांझी का पुतला फूंका एवं जमकर नारेबाजी किये।

पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल ब्राह्मण महासभा के लोगों ने जीतन राम मांझी द्वारा दिए गए वक्तव्य की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए कहा कि जीतन राम मांझी मानसिक रूप से दिवालिया हो गए हैं और समाज में विद्वेष फैलाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए ब्रह्मणों के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया हैं।

जीतन राम मांझी को देश और सभ्य समाज के लिए खतरा बताया। इस अवसर पर इस संगठन के जिलाध्यक्ष गोपाल शरण पाण्डेय, संयोजक सदस्य कुमारी श्यामा पाण्डेय, वरिष्ठ अधिवक्ता मैनेजर पाण्डेय,निरंजन मिश्रा, उपेन्द्र तिवारी, विकास पाण्डेय, संजय पाण्डेय, पंचानन वाजपेई आदि तमाम वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में एक स्वर से कहा जीतनराम मांझी को अविलंब ब्राह्मण समाज से माफी मांगनी चाहिए और ऐसा नहीं करने पर ब्राह्मण समाज चरणबद्घ आंदोलन करेगा। पुतला दहन कार्यक्रम के बाद ब्राह्मण महासभा की जमुई जिला इकाई ने जीतन राम मांझी पर कोर्ट में मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी।

इसे भी पढ़े: कटिहार के अनोखे दत्तमन टोला की कहानी।

आज के पुतला दहन कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में शिरकत की। इस मौके पर जमुई जिला ब्राह्मण महासभा से जुड़े धर्मेंद्र कुमार अजय कुमार कन्हैया कुमार पुरुषोत्तम पांडे गोपी पांडे रमन पांडे हिमांशु पांडे अधिवक्ता सुनील कुमार पांडे राजेश पांडे कुमारी मुरलीधर पांडे मुन्ना पांडे गोलू पांडे, अंजन पांडे मुकेश मुकेश पांडे अमित पांडे सहित सैकड़ों ब्राह्मण परिवार के सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *