गाजियाबाद: गाजियाबाद के इंदिरापुरम में शिप्रा सृष्टि (Shipra Srishti) अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो चुके हैं। फेडरेशन ऑफ अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन के चुनाव में इलेक्शन ऑबजर्वर आलोक कुमार ने कहा कि चुनाव पूरी तरह नियमानुसार कराए गए।
वहीं, सोसायटी ने चुनाव समिति के सदस्यों द्वारा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तौर पर कराए जाने को लेकर उनकी काफी तारीफ की। विमल ओझा बने अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन के नए अध्यक्ष।
चुनी गई नई कार्यकारिणी में विमल ओझा- अध्यक्ष, विवेक पवार- उपाध्यक्ष, कृष्ण कुमार गौतम को सचिव, अनुराग श्रीवास्तव को संयुक्त सचिव और मंयक सिंघल को कोषाध्यक का पदभार सौंपा गया है।
डिप्टी रजिस्ट्रार द्वारा नियुक्त चुनाव समिति ने नई कार्यकारिणी के बारे डिप्टी रजिस्ट्रार कार्यालय को विधिवत सूचित कर दिया है। चुनाव समिति में विशाल मल्होत्रा, राजीव भार्गव, उमेश सिहं, शरद कुमार सक्सेना, सऊद अफजर आजमी और सुमित मित्तल शामिल थे।