एयरफोर्स में अग्निवीरों के आवेदन आज से शुरू: 5 जुलाई तक कर सकेंगे अप्लाई

नई दिल्ली: एयरफोर्स में आज से अग्निवीरों के लिए Application शुरू हो जाएंगे। एयरफोर्स में 10वीं पास से लेकर डिप्लोमा होल्डर या वोकेशनल कोर्स किए उम्मीदवार भी अग्निवीर बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन परीक्षा 24 जुलाई से 31 जुलाई 2022 तक होगी। इसके बाद 10 अगस्त को फेज 2 के एडमिट कार्ड जारी होंगे। परीक्षा के फेज 2 का आयोजन- 21 से 28 अगस्त 2022 तक होगा। 29 अगस्त से 8 नवंबर 2022 तक मेडिकल- होगा और रिजल्ट 1 दिसंबर 2022 को जारी होगा।

ऐसे करें Application:

एयरफोर्स में अग्निपथ के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in/AV/ पर जाना होगा। यहां अग्निपथ के आवेदन पत्र 2022 पर क्लिक करना होगा। आवेदन 24 जून 2022 को सुबह दस बजे से 05 जुलाई 2022 को शाम पांच बजे तक भरे जाएंगे।

सम्मान और छुट्‌टी दोनों मिलेंगे:

अग्निवीरों की भर्ती को लेकर सबसे बड़ा पेंच छुट्‌टी और अवार्ड का था। एयरफोर्स ने साफ किया हैं कि अग्निवीर सभी सैन्य सम्मान और पुरस्कार के हकदार होंगे। इन्हें साल में तीस दिन की छुट्‌टी भी दी जाएगी। इसके अलावा बीमार होने पर डॉक्टर की सलाह पर सिक लीव भी मिलेगी।

एयरफोर्स ने सात पेज की गाइडलाइन जारी की हैं:

Application
Application
Application
Application
Application
Application

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *