मुंबई: दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर अगले रणजी ट्रॉफी ( Ranji Trophy) सीजन के लिए मुंबई टीम में चुन लिए गए हैं। सलिल अंकोला की अगुआई वाली मुंबई की सीनियर सिलेक्शन कमेटी (committee) ने बुधवार को 20 मेंबर्स वाली टीम की घोषणा की। महाराष्ट्र (Maharashtra) को पहला मैच 13 जनवरी से महाराष्ट्र (Maharashtra) के खिलाफ खेलना हैं। टीम अभी पहले दो मैचों के लिए चुनी गई हैं। अर्जुन IPL के पिछले सीजन के लिए मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा भी बने थे। लेकिन, उन्हें एक भी मैच में मौका नहीं मिला।
तुषार देशपांडे की जगह मिला मौका:
सलिल अंकोला ने कहा- अर्जुन पिछले कुछ समय से अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। वे बीच में चोटिल भी हुए लेकिन उन्हें जितना मौका मिला है उसमें उन्होंने अच्छा खेल दिखाया हैं। मुंबई के अनुभवी गेंदबाज तुषार देशपांडे चोटिल होने के कारण टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। माना जा रहा हैं कि अर्जुन को उनके स्थान पर ही मौका मिला हैं।
पिछले साल कोरोना के कारण नहीं कर पाए डेब्यू:
अर्जुन को पिछले साल भी मुंबई की टीम में शामिल किया गया था। लेकिन, कोरोना महामारी फैलने के कारण BCCI ने रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट का आयोजन नहीं किया था। इस साल रणजी ट्रॉफी के मैच न्यूट्रल वेन्यूज पर आयोजित कराए जाएंगे।
इसे भी पढ़े: BCCI अध्यक्ष कोरोना संक्रमित: सौरव गांगुली की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव
मुंबई की टीम:
पृथ्वी शॉ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, आकर्षित गोमेल, अरमान जाफर, सरफराज खान, सचिन यादव, आदित्य तरे, हार्दिक तमोरे, शिवम दुबे, अमान खान, शम्स मुलान, तनुष कोटन, प्रशांत सोलंकी, शशांक अतार्दे, धवल कुलकर्णी, मोहित अवस्थी, प्रिंस बदानी, सिद्धार्थ राउत, रॉयस्टन डियास और अर्जुन तेंदुलकर।