नई दिल्ली: दिल्ली में देश के सबसे बड़े शॉपिंग फेस्टिवल (Shopping Festival) का आयोजन किया जाएगा। इसका ऐलान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया। उन्होंने कहा देश के सबसे बड़े शॉपिंग फेस्टिवल का आयोजन राजधानी दिल्ली में किया जाएगा। पिछले 30 दिनों से इसकी प्लानिंग चल रही थी और अब इसका काउंटडाउन शुरू हो गया हैं।
दुनिया का सबसे बड़ा फेस्टिवल:
केजरीवाल ने कहा कि आनेवाले समय में यह दुनिया का सबसे बड़ा फेस्टिवल होगा। दिल्ली के लोगों और यहां की संस्कृति को समझने के लिए पूरी दुनिया भर से लोगों को इस फेस्टिवल के लिए आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही केजरीवाल ने यह भी कहा कि इस फेस्टिवल में बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं समेत समाज के हर तबके लिए बहुत कुछ होगा।
इस घोषणा से पहले केजरीवाल ने अपने ट्वीटर हैंडल से एक ट्वीट कर कहा था कि वे आज दोपहर 12 बजे दिल्ली के लोगों के लिए एक बड़ा ऐलान करनेवाले हैं।