चुनाव से पहले पंजाब दहलाने की कोशिश: अमृतसर में धनोआकलां एरिया में STF ने चलाया सर्च ऑपरेशन, विस्फोटक सामग्री बरामद

Amritsar STF

अमृतसर: विधानसभा चुनाव 2022 से पहले पंजाब के दहलाने की साजिश रची जा रही हैं। दरअसल, अमृतसर (Amritsar) जिले के बॉर्डर एरिया धनोआ कलां से पंजाब पुलिस की स्पेशल टॉस्क फोर्स (STF) ने सर्च ऑपरेशन चलाया था। इस दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई हैं। सूचना मिली हैं कि यह सामग्री चुनाव के दौरान पंजाब को दहलाने के लिए प्रयोग की जानी थी। स्पेशल टॉस्क फोर्स (STF) को इस सामग्री के पंजाब आने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाकर कार्रवाई की गई।

अमृतसर के अटारी हलके में धनोआ कलां गांव बॉर्डर पर स्थित हैं और यह विस्फोटक सामग्री गांव की मुख्य रोड पर ही मिली हैं। STF को इसकी सूचना मिली और सुबह टीम ने गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया। गांव से विस्फोटक सामग्री बरामद होने की सूचना पुख्ता हैं और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। कितना विस्फोटक मिला हैं और कितने व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया हैं, इसकी जानकारी अभी STF का कोई अधिकारी सांझा नहीं कर रहा हैं। सूचना मिलते ही अमृतसर रूरल पुलिस भी मौके पर पहुंची।

बम निरोधक दस्ता को बुलाया गया हैं:

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इलाके को पूरी तरह से घेर लिया। स्थानीय पुलिस और STF की फोर्स ने इलाके को छावनी में तब्दील कर रखा हैं। जानकारी हैं कि बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया हैं। बम को निष्क्रिय किए जाने के बाद ही अगली कार्रवाई होगी।

इसे भी पढ़े: केजरीवाल के सियासी दांव से विरोधी बैचेन: CM चेहरा भगवंत मान तय, राय के बहाने जुटा रहे लोगों के नंबर, डिजिटल कैंपेन में घर बैठे फायदा

गुरदासपुर से भी बरामद किया था RDX:

पंजाब के गुरदासपुर से भी पुलिस ने गुरुवार को ढाई किलो RDX और गोला-बारूद बरामद किया था। बीते दिनों पठानकोट में ग्रेनेड फेंके जाने की घटनाओं के बाद पकड़े गए आतंकी अमनदीप कुमार उर्फ मंत्री की निशानदेही पर इन्हें बरामद किया गया था। यह खेप इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (रोडे) के प्रमुख लखबीर सिंह रोडे ने यूके में बैठे अपने साथियों के कहने पर अमनदीप कुमार को पहुंचाई गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *