बनारस: काशी के पंडे सरकार से नाराज, योगी का नाम किसी ने नहीं लिया, वोट मोदी के नाम पर

Kashi Banaras

बनारस: बनारस Banaras के अस्सी घाट पर शिवरात्रि की जोरदार तैयारियां चल रही थीं। भव्य गंगा आरती का आयोजन होने वाला था। पूरा बनारस, घाट किनारे बने मंदिरों की घंटों की आवाज और स्पीकरों पर बज रहे “बम-बम बोल रहा हैं काशी Kashi” गाने से गुंजायमान हो उठा था। घाट पर लोगों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही थी। नाव चलाने वाले नदी किनारे नाव लगाकर तैयार खड़े थे।

पंडा सरकार से बहुत नाराज हैं क्योंकि सारा दान NGO ले जाते हैं:

Kashi Banaras

गंगा सेवा समिति के सदस्य आशुतोष चतुर्वेदी पिछले चार साल से अस्सी घाट पे गंगा आरती करवाते हैं। उन्होंने विश्वनाथ कॉरिडोर और घाट पर नमामी गंगे में चल रहे सफाई अभियान की तारीफ की। इसके साथ ही उन्होंने अपना दर्द बयान करते हुए कहा, “हम लोग योगी सरकार से नाराज हैं, क्योंकि ब्राह्मणों को कुछ मिला नहीं हैं। ये हम लोगों का क्षेत्र हैं। हम धर्म से संबंधित काम करते हैं और इसी से हमारी जीविका चलती हैं, लेकिन अब यहां का सारा दान NGO ले जाते हैं। पंडा समाज को कुछ नहीं मिलता।”

Kashi Banaras

आशुतोष से हमने पूछा सरकार से नाराज हैं तो फिर जितवा किसको रहे हैं? उन्होंने कहा, “हम नाराज जरूर हैं, लेकिन हिंदुत्व के नाम पर वोट भाजपा को ही देंगे।”

गंगा में बड़े जहाज चला कर गरीबों के पेट पर लात मार दी:

शशीकांत साहनी मांझी हैं और पिछले 12 सालों से बनारस में अपनी हैंडबोट पर लोगों को गंगा के सैर करा रहे हैं। शशिकांत ने हमसे कहा, “मोदी अच्छा काम तो किए हैं, लेकिन जो ये अलकनंदा क्रूज और बड़े जहाज चल रहे हैं, इससे हम नाविकों के पेट पर लात मारी जा रही हैं। हमारी रोजी छीनी जा रही हैं। अब हमारी नाव पर कोई नहीं बैठता।”

शशीकांत अपनी नांव में आधा घंटा सैर कराने के 250 रुपए लेते हैं। उन्होंने बताया, “ये किराया अलकनंदा क्रूज में लगने वाले किराए से 700 रुपए कम हैं, लेकिन फिर भी लोग उनकी नाव में सवारी करते हैं।”

एक बार फिर Banaras में खिलाएंगे कमल:

शाम के 7 बजे हम गंगा आरती के वक्त दशाश्वमेध घाट पहुंचे। गंगा आरती का भव्य आयोजन चल रहा था, हजारों भक्तों की भीड़ में से कई बनारसियों ने कहा, “UP में एक बार फिर कमल खिलेगा।”

इसे भी पढ़े: उज्जैन में 21 लाख दीयों से जगमगाएगी महाकाल की नगरी, महाशिवरात्रि पर होगा अब तक का सबसे भव्य समारोह

पूरा काशी मोदीमय हैं, योगी का नाम किसी ने नहीं लिया:

गंगा आरती समाप्त होने के बाद भी हमने लोगों से चुनावी हालचाल जानने की कोशिश की। शंभू पंचदश नाम अखाड़ा मठ के शिष्य अनूप कावरिया ने कहा, “मोदी जी के नेतृत्व में काशी में बहुत काम हुए हैं। हम भी कई लोगों से राजनीतिक चर्चा करते हैं। लोगों का मानना हैं कि मोदी वाराणसी को और आगे लेकर जाएंगे। पूरा काशी मोदीमय हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *