लंच तक टीम इंडिया का स्कोर 109/2, विराट कोहली और हनुमा विहारी क्रीज पर मौजूद

Virat India

मोहाली: श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया India टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही हैं। लंच तक भारत ने 26 ओवर में दो विकेट खोकर 109 रन बना लिए हैं। विराट कोहली Virat Kohli 15 रन और हनुमा विहारी 30 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों के बीच 29 रन की साझेदारी हो चुकी हैं।

भारतीय टीम को 52 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा। कप्तान रोहित शर्मा 28 बॉल पर 29 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, टीम का दूसरा विकेट 80 रन पर गिरा। मयंक अग्रवाल 33 रन बनाकर आउट हुए।

श्रीलंकाई गेंदबाजों ने ऐसे लिया रोहित- मयंक का विकेट:

India Virat

19वें ओवर की तीसरी गेंद पर लसिथ एम्बुलदेनिया ने मयंक अग्रवाल को LBW आउट किया। मयंक टर्न के लिए खेलने गए और गेंद सीधी रह गई। हनुमा विहारी ने मयंक को रिव्यू लेने के लिए मना कर दिया। विहारी का ये फैसला सही साबित हुआ। गेंद सीधे विकेट पर लग रही थी।

रोहित शर्मा ने 10वीं ओवर की पांचवीं गेंद पर लाहिरू कुमारा की गेंद को लेग साइड में सीमा रेखा के बाहर भेजने का प्रयास किया, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए और फाइन लेग बांउड्री पर कैच दे बैठे। वो 29 रन बनाकर आउट हुए।

चौथे ओवर में श्रीलंका के लिए विश्वा फर्नांडो गेंदबाजी करने आए। इस ओवर में रोहित ने उन्हें तीन जोरदार चौके जड़ दिए।

पहले टेस्ट में रहाणे और पुजारा की जगह हनुमा विहारी और श्रेयस अय्यर को मौका मिला हैं। भारत ने प्लेइंग इलेवन में 3 स्पिनर और 2 तेज गेंदबाजों को शामिल किया हैं।

पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम इस प्रकार हैं:

रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और जयंत यादव।

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन:

दिमुथ करुणरत्ने, लाहिरू थिरिमाने, पाथुम निसांका, चरित असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला, सुरंगा लकमल, विश्वा फर्नांडों, लसित एमबुलडेनिया और लाहिरू कुमारा।

Virat का 100वां टेस्ट:

India Virat

मोहाली टेस्ट मैच पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का 100वां टेस्ट हैं। कोहली 100 टेस्ट खेलने वाले दुनिया के 71वें और भारत के 12वें खिलाड़ी बने हैं। टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने विराट को 100वें टेस्ट में स्पेशल कैप सौंपी। इस दौरान मैदान पर कोहली के साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी थी।

Virat India

श्रीलंका को दिखाना होगा दम:

टी-20 सीरीज में खराब प्रदर्शन करने वाली श्रीलंकाई टीम से टेस्ट में अच्छे परफॉरमेंस की उम्मीद रहेगी। टीम में एंजेलो मैथ्यूज, दिमुथ करुणारत्ने, लाहिरू थिरिमाने जैसे खिलाड़ी हैम, जो इस फॉर्मेट के दिग्गज हैं।

इसे भी पढ़े: क्या 100वां टेस्ट होगा विराट कोहली के लिए लकी: ढाई साल और 70 पारियों से कोहली के हंड्रेड का इंतजार, 100वें टेस्ट में 9 खिलाड़ी लगा चुके हैं सेंचुरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *