दरभंगा (बिहार): किसान के भारत बंद में दरभंगा स्टेशन पर बंद समर्थकों ने रोकी कई ट्रेनें, दरभंगा से दिल्ली जानेवाली बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस को रोक कर बंद समर्थकों ने पटरियों पर नारेबाजी की, किसान बिल वापस लेने की रखी मांग।
कृषि कानून वापस लेने की मांग पर भारत बंद के आह्वान पर आज बिहार के दरभंगा में भी इसका असर देखने को मिला। अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्यवय समिति के बैनर तले बंद समर्थकों ने दरभंगा स्टेशन पहुंच कर ट्रेन के परिचालन को रोक दिया। बंद समर्थक दरभंगा से दिल्ली जानेवाली बिहार संपर्क सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को रोक पटरी पर खड़े होकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कृषि बिल वापसी के मांग के साथ और भी किसान हित में फैसले वापस लेने की मांग कर रहे थे। यहां प्रदर्शन में जन अधिकार पार्टी के भी लोग अपना समर्थन इन बंद समर्थकों को दिया और खूब नारेबाजी की। बाद में भारी संख्या में RPF और JRP ने सभी को हिरासत में ले लिया, जिसके बाद ट्रेन का परिचालन शुरू हो सका।
मीडिया से बात करते हुए प्रदर्शनकारी राजीव चौधरी ने बताया कि केंद्र सरकार किसान विरोधी सरकार है किसान के हित में फैसले लेने के बजाय किसान के विरोध में फैसले लेती है उन्होंने बताया कि सरकार कृषि कानून को वापस ले। अलावा इसके किसान के बिजली बिल को माफ़ करे उन्होंने बताया कि आज कई राजनीतिक पार्टिओं का समर्थन किसानों को बंद में मिला है आज सड़क से लेकर रेल और दुकानें सभी बंद हैं।