ऋद्धिमान को पत्रकार की धमकी पर BCCI सख्त: बोर्ड मामले की जांच करेगा, शास्त्री ने कहा था- तुरंत एक्शन लिया जाए

journalist BCCI

ई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को एक पत्रकार journalist द्वारा धमकाए जाने के मामले की जांच करेगा। दरअसल साहा ने सोशल मीडिया पर एक पत्रकार से वॉट्सऐप पर की गई बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर कर आरोप लगाया था कि पत्रकार ने उन्हें इंटरव्यू देने के लिए दबाव डाला था। वहीं, टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी इस मामले में तुरंत जांच करने की मांग की हैं।

journalist BCCI

साहा की ओर से जारी स्क्रीन शॉट में लिखा था, ‘आप मेरे साथ एक इंटरव्यू कीजिए। यह अच्छा होगा। अगर आप डेमोक्रेटिक तरह से इंटरव्यू देना चाहते हैं तो मैं आपको फोर्स नहीं करूंगा। टीम मैनेजमेंट ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में एक विकेटकीपर को चुना हैं जो मेरे हिसाब से बेहतर हैं। आपने भी 11 जर्नलिस्ट चुने जो मेरे हिसाब से बेस्ट नहीं थे। उन्हें चुनिए जो सबसे ज्यादा मदद कर सकते हैं।’

इसके बाद अगले दिन पत्रकार ने उन्हें वॉट्सएप पर ही कॉल किया। जब साहा ने कॉल रिसीव नहीं किया तो पत्रकार ने देर रात मैसेज करते हुए लिखा, ‘आपने कॉल नहीं किया। मैं अब कभी आपका इंटरव्यू नहीं करूंगा। मैं इस तरह का अपमान नहीं सह सकता और मैं इसे याद रखूंगा। आपको ऐसा नहीं करना चाहिए था।’

BCCI सख्त:

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार BCCI के एक अधिकारी ने बातचीत में बताया हैं कि साहा अभी भी BCCI के कॉन्ट्रैक्ट प्लेयर हैं। ऐसे में उनके आरोपों को BCCI ने गंभीरता से लेते हुए जांच कराने का फैसला किया हैं। यह भी जांच होगी कि क्या अन्य प्लेयर के साथ भी ऐसी घटना हुई हैं।

टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने साहा का समर्थन करते हुए जांच करने की मांग की थी। शास्त्री ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में लिखा कि यह हैरान करने वाला हैं कि एक खिलाड़ी को पत्रकार पत्रकार धमका रहा हैं। यह अपने पद का दुरुपयोग करना हुआ। यह टीम इंडिया के साथ लगातार हो रहा हैं। उन्होंने कहा कि BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली को इस मामले में तुरंत दखल देना चाहिए।

इसे भी पढ़े: रणजी में भी छाए U-19 के हीरो: पहले ही फर्स्ट क्लास मैच में यश धुल की सेंचुरी, राज बावा ने पहली गेंद पर लिया विकेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *