‘भाभीजी’ ने लगाया एक और सिक्सर, गिनीज बुक में दर्ज हुआ आसिफ शेख का नाम

TV

एन्टेराइनमेंट: धारावाहिक ‘भाभीजी घर पर हैं ने 1700 एपिसोड्स पूरे कर अपनी उपलब्धियों की लंबी लिस्ट में एक और उपलब्धि जोड़ ली हैं। इस शो में विभूति नारायण मिश्रा के रूप में आसिफ शेख, अंगूरी भाभी के रूप में शुभांगी अत्रे, मनमोहन तिवारी के रूप में रोहिताश गौड़, अनीता भाभी के रूप में नेहा पेंडसे, सक्सेना के रूप में सानंद वर्मा, रूसा के रूप में चारूल मलिक, टीका के रूप में वैभव माथुर, मलखान के रूप में दीपेश भान और टिल्लू के रूप में सैयद सलीम जैदी जैसे कई मशहूर कलाकार काम कर रहे हैं। शो अपने विचित्र किरदारों, मजेदार संवादों और एक-दूसरे की बीवियों का दिल जीतने के लिये मिश्रा एवं तिवारी के बीच जारी नोंक-झोंक के कारण भारतीय टेलीविजन पर काफी चर्चित रहा हैं।

Asif Sheikh, Bhabhi ji Ghar per hain. 1700 Episodes completed.

इस कामयाबी के बारे में अभिनेता आसिफ शेख (विभूति नारायण मिश्रा) कहते हैं, ‘‘इस शो ने मुझे अपनी कला और कारीगरी को एक्सप्लोर करने की पूरी आजादी दी हैं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे एक ही शो में 300 से ज्यादा अनूठे किरदारों को निभाने का मौका मिलेगा और इसके लिये मेरा नाम गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड्स में दर्ज होगा। इस अवसर के लिये मैं हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा और उम्मीद हैं कि यह शो ऐसे ही हर दिन कामयाबी की बुलंदियां छूता रहे।”

वहीं, शुभांगी अत्रे (अंगूरी भाभी) ने कहा, ‘‘1700 एपिसोड्स का सफर पूरा करना हम सभी के लिये एक बहुत बड़ी उपलब्धि हैं। इस अद्भुत टीम का हिस्सा बनकर मैं बहुत खुश हूं और बहुत-बहुत आभारी हूं। मैं शो बनाने वालों की कि उन्होंने मुझे अंगूरी भाभी का किरदार निभाने का मौका दिया। इस शो के हर किरदार को बहुत खूबसूरती से लिखा गया है और उन सभी की अपनी एक अलग पहचान हैं।”

धारावाहिक की इस उपलब्धि पर रोहिताश गौड़ (मनमोहन तिवारी) कहते हैं, ‘‘मुझे इस शो से बहुत प्यार हैं और इसने मेरे कॅरियर को आकार देने में एक बहुत बड़ी भूमिका निभाई हैं और मुझे बेहतरीन दर्शक दिये हैं। मनमोहन तिवारी का किरदार निभाने में मुझे बहुत मजा आता हैं और मुझे खुशी हैं कि दर्शक मुझे स्क्रीन पर इतना ज्यादा पसंद करते हैं।”

शो में अनीता भाभी का किरदार निभाने वाली नेहा पेंडसे कहती हैं, ‘‘मैं इसी साल इस धारावाहिक से जुड़ी हूं, लेकिन ऐसा लग रहा हैं कि मैं कई सालों से यह शो कर रही हूं। मैं एक मजबूत और आत्मनिर्भर महिला अनीता भाभी का किरदार निभा रही हूं। मुझे ऐसा लग रहा हैं कि 1700 एपिसोड्स का सफर पूरा करना मेरी कोई व्यक्तिगत उपलब्धि हैं। इस उपलब्धि के लिये सभी लोगों को ढेरों बधाईयां।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *