‘अग्निपथ’ पर विपक्ष का आज भारत बंद: RPF-GRP अलर्ट, आनंद महिंद्रा अपने ग्रुप में अग्निवीरों को मौका देंगे

नई दिल्ली: सेना की अग्निपथ योजना का कई राज्यों में विरोध हो रहा हैं। कई संगठनों ने आज Bharat Bandh बुलाया हैं। इसके मद्देनजर रेलवे ने RPF और GRP अलर्ट मोड पर रखा हैं। साथ ही उपद्रवियों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं। उधर, महिंद्रा ग्रुप के CEO आनंद महिंद्रा का कहना हैं कि वह इस हिंसा से दुखी हैं। उन्होंने ऐलान किया हैं कि वह अपने ग्रुप में अग्निवीरों को मौका देंगे।

कांग्रेस का Bharat Bandh को समर्थन:

कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियां भी इस बंद का समर्थन कर रही हैं। कांग्रेस ने घोषणा की हैं कि इस योजना के विरोध में आज देशभर में प्रदर्शन किया जाएगा।

कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंद करने के आदेश:

भारत बंद को देखते हुए बिहार, यूपी, झारखंड समेत कई राज्यों में सभी स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए हैं। झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता ने बताया कि बंद को देखते 20 जून को भारत बंद के मद्देनजर राज्य के सभी बंद रहेंगे। उन्होंने यह फैसला एहतियात के तौर पर लिया हैं।

बिहार और यूपी में भी भारत बंद के दौरान सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल और कॉलेजों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं। बिहार में सोमवार को होने वाले सीएम नीतीश कुमार के जनता दरबार को भी कैंसिल कर दिया गया हैं।

हिंसा की वजह से कई ट्रेनें रद्द:

अग्निपथ स्कीम पर जारी विरोध प्रदर्शन के बीच पूर्वी रेलवे ने कोलकाता और बंगाल के अन्य क्षेत्रों को जोड़ने वाली सभी ट्रेनों को रद्द कर दीं। वहीं, महाराष्ट्र के बांद्रा और गुजरात के अहमदाबाद से बिहार आने वाली सभी ट्रेनों को भी रद्द किया गया हैं। जबकि कुछ ट्रेनों के रूट को डायवर्ट किया गया हैं। सोमवार को कई भी ट्रेनें रद्द रहेंगी।

योग्यता के अनुसार काम देंगे महिंद्रा:

महिंद्रा ग्रुप के CEO आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर कहा कि अग्निपथ योजना को लेकर हुई हिंसा से मैं दुखी हूं। जब पिछले साल इस योजना पर विचार किया गया था, तो मैंने कहा था कि अग्निवीरों द्वारा हासिल किया गया अनुशासन और कौशल उन्हें प्रमुख रूप से रोजगार योग्य बना देगा। महिंद्रा अपने ग्रुप में अग्निवीरों को मौका देंगे।

एक व्यक्ति ने उनके ट्वीट पर सवाल किया कि अग्निवीरों को कौनसी पोस्ट दी जाएगी। इस पर उन्होंने कहा कि कारपोरेट क्षेत्र में अग्निवीरों के रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। लीडरशिप, टीम वर्क और फिजिकल ट्रेनिंग के साथ, अग्निवीर इंडस्ट्री को मार्केट रेडी सॉल्यूशन प्रदान करेंगे। इसमें ऑपरेशन्स से लेकर एडमिनिस्ट्रेशन और सप्लाई चेन मैनेजमेंट तक का पूरा स्पेक्ट्रम शामिल हैं।

बिहार में AISA और RYA ने भारत बंद का किया समर्थन:

सोशल मीडिया पर आ रही इन खबरों से प्रशासन अलर्ट पर हैं। हालांकि, कुछ छात्र संगठन संगठनों ने 20 जून के चक्का जाम का समर्थन किया हैं। जिसमें AISA और RYA शामिल हैं। मुजफ्फरपुर से सूचना हैं कि सोशल मीडिया पर भारत बंद की खबर के मद्देनजर वहां के स्थानीय प्रशासन ने अलर्ट की घोषणा कर दी हैं।

जंतर-मंतर पर कांग्रेस का सत्याग्रह:

Bharat Bandh

इससे पहले रविवार को कांग्रेस ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर सत्याग्रह आंदोलन किया। कांग्रेस के सत्याग्रह में प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल हुए। कांग्रेस नेता जंतर-मंतर पर अग्निपथ विरोधी तख्तियां लेकर बैठे थें। सत्याग्रह में प्रियंका गांधी ने कहा कि अग्निपथ योजना देश के युवाओं को मार डालेगी, सेना को खत्म कर देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *