पंजाब में भारत जोड़ो यात्रा, Rahul Gandhi के करीब पहुंचा संदिग्ध

Bharat Jodo Yatra in Punjab

होशियारपुर: पंजाब में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा 06वें दिन होशियारपुर से सुबह 07 बजे शुरू कर दी। यहां वह दसूहा में यात्रा शुरू कर रहे हैं। जिसमें वह 27KM पैदल चलेंगे। नाइट स्टे मुकेरियां में होगा। 8.30 बजे गांव बस्सी में राहुल गांधी ने टी-ब्रेक के लिए विश्राम लिया हैं और 9:30 बजे गनुसपुर के लिए रवाना हो गए।

गांव बस्सी में टी-ब्रेक में जाते समय राहुल गांधी की सुरक्षा घेरे में एक युवक सिर पर केसरी परना बांधे हुए सुरक्षा घेरे में आ गया। वह राहुल गांधी के बहुत करीब पहुंच गया। लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ एक तरफ धकेल दिया और उसे अपने साथ ले गए।

Bharat Jodo Yatra in Punjab

होशियारपुर में पहले दिन राहुल गांधी ने CM भगवंत मान को नसीहत दी। राहुल ने कहा कि वह दिल्ली के दबाव में न आएं। अरविंद केजरीवाल का रिमोट कंट्रोल न बनें। पंजाब के CM भगवंत मान ने जवाब में देर नहीं लगाई। उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह को सीएम की कुर्सी से हटाने और चन्नी को सीएम बनाने को लेकर राहुल गांधी को जोरदार जवाब दिया है।

भगवंत मान ने कहा- राहुल जी, पंजाब में आप उल्टा सीधा ना ही बोले तो अच्छा हैं… मुझे CM पंजाब की जनता ने बनाया हैं और चन्नी जी को राहुल गांधी ने..आपने 02 मिनट में चुने हुए CM कैप्टन साहब को दिल्ली से बेइज्जत करके हटा दिया था..यात्रा में पंजाब के अध्यक्ष को धक्के पड़ रहे हैं..आप बोलते अच्छे नहीं लगते..।

यात्रा की अपडेट्स

9:30 बजे राहुल गांधी ने टी-ब्रेक के बाद गनुसपुर के लिए यात्रा शुरू की।

8:40 बजे गांव बस्सी में राहुल गांधी ने टी-ब्रेक के लिए विश्राम लिया हैं।

07 बजे दसूहा के झींगर खुर्द से शुरू हुई। पहला पड़ाव गनुसपुर पर खत्म होगा।

बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन को SC से लगा झटका, रेप की एफआईआर होगी दर्ज

आज मुकेरियां, कल हिमाचल में रहेगी यात्रा

राहुल गांधी की आज यात्रा भी दो पड़ावों में होने वाली हैं। सुबह 07 बजे यात्रा दसूहा के गांव झींगर खुर्द से रवाना होगी। रास्ते में एक जगह टी-ब्रेक के बाद यह यात्रा लंच ब्रेक के लिए भी रुकेगी। जहां से तीन बजे यह यात्रा दोबारा मुकेरियां के मुसाहिबपुर के लिए रवाना हो जाएगी।

बुधवार यह यात्रा मुकेरियां से हिमाचल में चली जाएगी। जहां यह एक दिन स्टे करेगी। अगले दिन वीरवार यह यात्रा पठानकोट पहुंचेगी। जहां रैली होगी और राहुल गांधी इसमें संबोधन करेंगे। इसके बाद यात्रा 06 किमी का सफर तय करने के बाद जम्मू-कश्मीर में दाखिल हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *