BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का दूसरा दिन आज

Second day of BJP National Executive meeting today

नई दिल्ली: दिल्ली में BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आज दूसरा और आखिरी दिन हैं। आज पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ाने पर मुहर लग सकती हैं। इसके बाद शाम 04 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमाम पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे। मोदी की स्पीच को मार्गदर्शन वक्तव्य कहा गया हैं। इसके बाद 02 दिन की यह मीटिंग खत्म हो जाएगी।

पहले दिन यानी सोमवार की मीटिंग से पहले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद मार्ग के पटेल चौक से लेकर NDMC कन्वेंशन सेंटर तक 15 मिनट का रोड शो किया। इसके बाद मोदी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने बताया कि PM ने हर कमजोर बूथ पर मजबूती से काम करने को कहा हैं। देशभर में ऐसे 72 हजार बूथ की पहचान की गई हैं।

अध्यक्ष जेपी नड्डा को एक्सटेंशन मिलने पर निगाहें

Second day of BJP National Executive meeting today

बीजेपी कार्यकारिणी बैठक का एजेंडा साल 2023 में 09 राज्यों और 10 विधानसभाओं समेत साल 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी पर चर्चा करना हैं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में हैं जेपी नडड्डा। दरअसल इस मीटिंग के तुरंत बाद नड्डा का कार्यकाल खत्म हो रहा हैं। कार्यकारिणी की बैठक में उनके कार्यकाल को लेकर फैसला होना लगभग तय हैं।

बैठक से जुड़ी बड़ी अपडेट्स…

सोमवार को कार्यकारिणी की बैठक से पहले पार्टी अध्यक्ष नड्डा ने बीजेपी हेडक्वार्टर में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

नड्डा ने कहा- हमें इस साल 09 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में जीतना हैं।

नड्डा ने कहा कि गुजरात की जीत ऐतिहासिक और अभूतपूर्व हैं। हिमाचल में सरकार बदलने का ट्रेंड हम नहीं तोड़ पाए।

कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने राजनीतिक प्रस्ताव रखा। इसमें विपक्ष पर PM के खिलाफ अभद्र भाषा इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया।

पहले दिन कर्नाटक, त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय के भाजपा प्रदेश अध्यक्षों ने अपनी रिपोर्ट पेश की।

राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम के अध्यक्ष मंगलवार को अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे।

आज पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *