बिग बी ने बेचा बच्चन फैमिली का पहला घर: अमिताभ बच्चन ने अपना दिल्ली वाला बंगला ‘सोपान’ 23 करोड़ रुपए में बेचा

Sopan Amitabh Bachchan

दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपना दिल्ली वाला घर ‘सोपान’ Sopan बेच दिया हैं। उनका यह घर साउथ दिल्ली के गुलमोहर पार्क में स्थित था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ ने अपना यह घर 23 करोड़ रुपए में बेचा हैं। अमिताभ के दिवंगत माता-पिता हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन इस घर में रहा करते थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ बच्चन का यह घर नीजोन ग्रुप ऑफ कंपनीज के CEO अवनि बदेर ने खरीदा हैं। अवनि 35 साल से भी ज्यादा समय से बच्चन फैमिली को जानते हैं। वे उनके घर के आस-पास ही रहते भी हैं। अमिताभ के 418.05 स्क्वायर मीटर के इस घर की रजिस्ट्री 7 दिसंबर 2021 को अवनि के नाम कर दी गई थी।

मुंबई शिफ्ट होने से पहले इस घर में पैरेंट्स के साथ रहते थे बिग बी:

Amitabh Bachchan Sopan

बिग बी मुंबई शिफ्ट होने से पहले अपने पैरेंट्स के साथ इस घर में रहा करते थे। जिसमें उनकी अपने माता-पिता के साथ की कई यादें बसी हुई थीं। बताया जाता हैं कि यह बच्चन फैमिली का पहला घर भी था। हरिवंश राय बच्चन 1980 तक ‘सोपान’ में अपने पोएट्री सेशन होस्ट किया करते थे। यह बंगला अमिताभ की मां तेजी बच्चन के नाम पर रजिस्टर्ड था।

मार्केट रेट्स पर ही हुई हैं घर की डील:

अवनि बदेर ने कहा, “यह एक पुराना कंस्ट्रक्शन हैं, इसलिए हम इसे तोड़कर अपनी आवश्यकताओं के अनुसार फिर से बनाएंगे। हम इस एरिया में कई सालों से रह रहे हैं और एक प्रॉपर्टी की तलाश में भी थे। जब इस घर के लिए ऑफर आया, तो हमने तुरंत हां कह दी और प्रॉपर्टी खरीद ली।

साउथ दिल्ली के रियल एस्टेट एजेंट प्रदीप प्रजापति ने कहा, “तेजी बच्चन, जो एक फ्रीलांस जर्नलिस्ट थीं। वे गुलमोहर पार्क हाउसिंग सोसाइटी की मेंबर भी थीं। अमिताभ मुंबई जाने से पहले यहीं रहते थे और बाद में उनके माता-पिता भी यहां से चले गए थे। घर में सालों से कोई नहीं रहता हैं। उनके इस घर की डील मार्केट रेट्स पर ही हुई हैं।”

इसे भी पढ़े: लता मंगेशकर कोविड पॉजिटिव: 92 साल की स्वर कोकिला को संक्रमण के हल्के लक्षण, एहतियातन ब्रीच कैंडी के ICU में भर्ती कराया गया

अमिताभ की मुंबई में हैं कई प्रॉपर्टीज:

अमिताभ ने पिछले साल मुंबई के अंधेरी वेस्ट में लोखंडवाला रोड पर अटलांटिस बिल्डिंग में 31 करोड़ रुपए का डुप्लेक्स करीदा था, जो 5184 वर्गफीट में फैला हुआ हैं। 27वें और 28वें फ्लोर पर स्थित इस डुप्लेक्स अपार्टमेंट के साथ बिग बी को 6 कार की पार्किंग भी मिली हैं। मुंबई में अमिताभ बच्चन के पहले से 5 बंगले भी हैं। करीब 10 हजार वर्गफीट में फैले ‘जलसा’ में वे परिवार के साथ रहते हैं।

दूसरा बंगला ‘प्रतीक्षा’ हैं, जहां वे ‘जलसा’ में शिफ्ट होने से पहले रहते थे। सालों तक अमिताभ अपने माता-पिता के साथ यहीं रहे थे। अभिषेक और श्वेता का बचपन भी यहीं बीता था। तीसरा बंगला ‘जनक’ हैं, जहां उनका ऑफिस हैं। जबकि चौथा बंगला ‘वत्स’ हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह उन्होंने एक बैंक को लीज पर दिया हुआ हैं। इन सबके अलावा 2013 में भी उन्होंने करीब 60 करोड़ रुपए का 8000 स्क्वायर फुट में फैला बंगला ‘जलसा’ के ठीक पीछे खरीदा था, जिसका नाम उन्होंने ‘अम्मू’ रखा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *