PM Rishi Sunak की कोर कमेटी में बिहार के प्रज्वल शामिल

Bihar's Prajwal included in PM Rishi Sunak's core committee

बिहार के सीवान के जीरादेई की चर्चा डॉ. राजेंद्र प्रसाद के नाम के साथ होती है। देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद का यहीं जन्म हुआ था। ब्रिटेन में हुए ऐतिहासिक सत्ता परिवर्तन के बाद जीरादेई एक बार फिर से सुर्खियों में है। भारतीय मूल के पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (PM Rishi Sunak) की कोर टीम में सीवान जिले के जीरादेई प्रखंड के जामापुर के रहने वाले प्रज्वल पाण्डेय भी शामिल हैं। वह राजेश पाण्डेय व मनीषा पाण्डेय के पुत्र हैं। प्रज्वल अपने माता-पिता के साथ लगभग एक दशक से ब्रिटेन में रह रहे हैं। प्रज्वल पाण्डेय के दादा नौकरी के कारण झारखंड के सिंदरी में रहते हैं। इनके परिवार के लोगों का अक्सर गांव जामापुर आना-जाना रहता है। प्रज्वल को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की टीम में शामिल किए होने से सीवान जिले के लोगों में खुशी है।

साल 2019 में प्रज्वल ने ली थी कंजरवेटिव पार्टी की सदस्यता

अगस्त 2022 में ऋषि सुनक प्रधानमंत्री पद के लिए जब चुनाव में उतरे तो प्रज्वल को उनकी पार्टी की ओर से मुख्य अभियान टीम में शामिल किया गया। प्रज्वल 2019 में मात्र 16 वर्ष की उम्र में ब्रिटेन के कंजरवेटिव पार्टी के सदस्य के रूप में शामिल हुए थे। इससे पहले प्रज्वल साल 2019 में ही यूके यूथ पार्लियामेंट के निर्वाचित सदस्य चुने गए। वे युवा संसद सदस्य के रूप में ब्रिटिश संसद में पहली बार भाषण भी दिए। प्रज्वल के चाचा अमित पांडेय ने बताया कि वह बचपन से ही मेधावी रहे हैं। वह 2021 में हार्वर्ड इंटरनेशनल इकोनॉमिक कांटेस्ट के विजेता भी रहे हैं। प्रज्वल साल 2019 में यूके यूथ पार्लियामेंट के लिए भी रिकॉर्ड वोट से जीत हासिल किए थे। प्रज्वल सुनक की टीम के कम्युनिकेशन एंड आउट रीच डिवीजन में कार्यरत रहे हैं।

पीएम मोदी ने ब्रिटिश समकक्ष ऋषि सुनक से की बात

ब्रिटेन में ही कार्यरत हैं माता-पिता

उनकी बहन प्रांजल पाण्डेय कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से MBBS की पढ़ाई कर रही हैं। पिता ब्रिटेन में ही रक्षा सेवा में हैं। वहीं, उनकी मां मनीषा पाण्डेय शिक्षक के तौर पर सेवा दे रही हैं। प्रज्वल के बहनोई मैरवा के लेभरी गांव निवासी विनीत कुमार द्विवेदी ने बताया कि प्रज्वल शुरू से ही एक होनहार छात्र के साथ-साथ एक बेहतरीन व्यक्तित्व वाले इनसान हैं। वह भारत के अपने लोगों से मिलते हैं तो काफी शालीनता से लोगों से बातचीत करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *