Motihari (Bihar): रामगढवा, पूर्वी चंपारण स्थानीय सांसद डॉ संजय जयसवाल (Dr Sanjay Jaiswal) की दुर्लभ बीमारी स्टीवंस जॉनसन सिंड्रोम की चपेट में आने से तबीयत बहुत खराब होने का खबर मिली है। तबीयत खराब होने के बाद जयसवाल को पीएमसीएच पटना में भर्ती कराया गया है।
स्टीवंस जॉनसन सिंड्रोम बीमारी की चपेट में आने की सूचना उन्होंने खुद दी। इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि इस बीमारी के चपेट में आने से शरीर खुद अपने खिलाफ काम करने लगता है शरीर के बाहरी हिस्से के साथ ही आंख, नाक, कान गला सुजने लगता है और फटने लगता है इस बीमारी में शरीर के भीतर आंख में भी सूजन होती है और वह गलने लगती है।
ये भी पढ़ें: जी हां ये बिहार है जहां 300 मीटर तक पानी में होती है डिलीवरी
उन्होंने बताया है कि मैं ऐसी स्थिति में हूं कि फिलहाल किसी से मिल नहीं सकता हूं। लगभग 01 सप्ताह तक पटना एम्स में ही रहना होगा। उक्त सूचना के बाद रामगढ़वा सहित बेतिया संसदीय क्षेत्र के लोगों की चिंता बढ़ गई है। सभी लोगों ने सांसद को जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की है। प्रार्थना करने वालों में अश्वनी झा, फणींद्र तिवारी उर्फ छोटू तिवारी, अरविंद पांडे, शशि भूषण सिंह, प्रमोद कुशवाहा, पुष्पेंद्र तिवारी तथा प्रयाग महतो सहित क्षेत्र के कई लोग शामिल थे।