रामलीला मैदान में गर्जना रैली: विरोध प्रदर्शन में 55 हजार किसानों के शामिल होने संभावना

BKS Roar rally in Ramlila Maidan today

नई दिल्ली: भारतीय किसान संघ (‌BKS) अपनी मांगें पूरी नहीं करने के विरोध में सोमवार को दिल्ली के रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगा। यह संगठन आरएसएस से जुड़ा हुआ हैं। ‌BKS लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर सरकार से नाराज हैं।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की सेंट्रल रेंज के उपायुक्त चंद्र कुमार ने बताया कि महाराजा रणजीत सिंह मार्ग, मिंटो रोड गोलचक्कर, अजमेरी गेट, चमनलाल मार्ग, दिल्ली गेट, जेएलएन मार्ग, कमला मार्केट गोलचक्कर हमदर्द चौक तक, भावभूति मार्ग और पहाड़गंज चौक आदि प्वाइंट से ट्रैफिक परिवर्तित किया जाएगा।

22,000 हाट डेवलप किए जाएं

BKS कई दिनों से देश में जैविक खेती को बढ़ावा देने के साथ-साथ किसानों की आय बढ़ाने की मांग सहित कई अन्य मांगें कर रहा हैं। इनमें ग्रामीण कृषि बाजार (ग्राम) में 22,000 हाट डेवलप करने की मांग भी शामिल हैं।

इसके साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा 03 लाख रुपए से बढ़ाकर 10 लाख रुपए करने, कार्डधारकों को भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) से प्रमाणपत्र की जरूरत के बिना माइक्रो-प्रोसेसिंग फूड यूनिट्स लगाने का लाइसेंस देने की मांग कर रहा हैं। FSSAI प्रमाण पत्र प्राप्त करना एक लंबी और चुनौतीपूर्ण प्रक्रिया हैं।

कारोबार का लाइसेंस मिले

भारतीय किसान संघ का कहना हैं कि सरकार के पास पहले से ही किसान क्रेडिट कार्ड धारकों का डेटा हैं। इसके आधार पर ही किसानों को कारोबारी बनने के लिए लाइसेंस दिया जाना चाहिए। इसके लिए अलग से कोई सर्टिफिकेट लेने की जरूरत न हो।

कई वाहन पहुंचेंगे दिल्ली

भारतीय किसान संघ की किसान गर्जना रैली आयोजित की जा रही हैं। इस रैली में 50 से 55 हजार किसान व अन्य लोगों के आने की संभावना हैं। किसान करीब 700 से 800 बस व 4,000 प्राइवेट वाहनों में आएंगे। इस कारण रामलीला मैदान व आसपास के इलाकों में सुबह 11 बजे से शाम 06 बजे तक ट्रैफिक बड़े पैमाने पर प्रभावित होने की संभावना हैं। ऐसे में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली वालों को रामलीला मैदान की तरफ आने से बचने की सलाह दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *