मुंबई: हॉलीवुड सिनेमा लवर्स और एमसीयू के फैन्स का एक्साइटमेंट टॉप पर हैं क्योंकि फिल्म ‘ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरेवर (Black Panther: Wakanda Forever) रिलीज के बेहद नजदीक हैं। फिल्म में ब्लैक पैंथर के किरदार के लिए फैन्स काफी उत्साहित हैं और इस बीच कुछ ऐसा हुआ हैं, जिससे देसी दर्शक भी फिल्म को देखने के लिए बेताब हो गए हैं। वकांडा की जंग में अब ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा (Olympic Gold medalist Neeraj Chopra) भी शामिल हो गए हैं और उनका एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं।
‘ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरेवर’ का प्रमोशन
दरअसल, फिल्म ‘ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरेवर’ का जोरशोर से प्रमोशन जारी हैं और इस बीच ऐसा ही एक प्रोमो क्लिप सामने आया हैं, जिस में नीरज चोपड़ा को वकांडा की जंग का हिस्सा दिखाया जा रहा हैं। वीडियो को काफी बेहतरीन तरीके से एडिट और शूट किया गया हैं। जिससे ऐसा लग रहा हैं कि नीरज भी फिल्म का हिस्सा हैं और उस ही का ये क्लिप हैं। हालांकि ये सिर्फ एक प्रमोशनल वीडियो हैं, जिसे एडिट करके फिल्म ‘ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरेवर’ से जोड़ा गया हैं।
11 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि ‘ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरेवर’, 11 नवंबर 2022 को रिलीज होगी। फिल्म सिर्फ इंग्लिश और हिंदी ही नहीं बल्कि तमिल और तेलुगू में भी रिलीज होगी। ‘ब्लैक पैंथर 2’ में लेटिटिया राइट, एंजेला बैसेट, टेनोच हुएर्टा मेजिया, विंस्टन ड्यूक, दानई गुरिरा, लुपिता न्योंगो, फ्लोरेंस कसुम्बा और मार्टिन फ्रीमैन अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं।
चैडविक को सम्मान
फिल्म का निर्देशन रेयान कूगलर ने किया हैं और प्रोड्यूस केविन फीज और नेट मूरे ने किया हैं। याद दिला दें कि फिल्म में ब्लैक पैंथर का किरदार निभाने वाले चैडविक बोसमैन का कैंसर से निधन हो गया था। वहीं चैडविक बोसमैन की मौत के बाद मार्वल ने उन्हें रिप्लेस नहीं किया, बल्कि ‘ब्लैक पैंथर 2’ में उनकी स्मृति का सम्मान किया हैं, जिस से दर्शक इस फिल्म से इमोशनली भी कनेक्ट हो गए हैं।