पेशावकर: पाकिस्तान (Pakistan) के पेशावर में पुलिस लाइन मस्जिद में जोरदार धमाका हुआ है। पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक पाकिस्तान पेशावर के पुलिस लाइन इलाके में स्थित एक मस्जिद में नमाज के दौरान ये धमाका हुआ है। एक सोसाइडल बॉमर ने जोहर की नमाज के बाद खुद को उड़ा लिया, जिसमें कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और करीब 83 लोग घायल हो गए हैं और घायलों की तादाद और भी बढ़ने की आशंका है।
मस्जिद में धमाका, बढ़ सकती है घायलों की संख्या
पाकिस्तान अखबार डॉन के मुताबिक, पेशावर के पुलिस लाइन इलाके में सोमवार दोपहर ये ब्लास्ट हुआ है। ये ब्लास्ट एक मस्जिद में हुआ है, जिसमें कम से कम 83 लोग घायल हुए हैं और 17 की मौत हुई है। इस बीच, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि इमारत का एक हिस्सा ढह गया है और इसके नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका है।
घायलों को इलाज के लिए कराया गया भर्ती
लेडी रीडिंग अस्पताल (LRC) के प्रवक्ता मोहम्मद असीम के अनुसार जख्मियों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। असीम ने पाकिस्तानी अखबार डॉन को बताया कि इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और सिर्फ एंबुलेंस को ही इलाके में प्रवेश करने की इजाजत है।
इमारन खान ने की हमले की निंदा
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने आतंकवादी आत्मघाती हमले की निंदा की और उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति सहानुभूति भी इजहार की। इमरान खान ने कहा कि पेशावर की पुलिस लाइन मस्जिद में जोहर की नमाज के दौरान हुए सुसाइड अटैक की निंदा करता हूं। मेरी प्रार्थना और संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। यह जरूरी है कि हम अपनी खुफिया जानकारी जुटाने में सुधार करें और आतंकवाद के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए अपने पुलिस फोर्स को उचित रूप से तैयार करें।
शिया मस्जिद में पिछले साल भी हुआ था धमाका
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि विस्फोट दोपहर करीब 1:40 बजे हुआ है, जब ज़ुहर की नमाज़ अदा की जा रही थी। गौरतलब है कि इस तरह की घटना पेशावर में पिछले साल भी हुई थी, जब पेशावर के कोचा रिसालदार इलाके में एक शिया मस्जिद के अंदर एक आत्मघाती विस्फोट में 63 लोगों की जान गई थी।