गुजरात में पहली बार WFF का बॉडी बिल्डिंग कम्पटीशन का आयोजन

Body building competition of WFF organized for the first time in Gujarat

नई दिल्ली: वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन (WFF) एक अंतर्राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग संस्था है, जो साल 1968 में स्थापित हुआ था। भारत में भी WFF ने कई बड़े बॉडी बिल्डिंग इवेंट कराएं है और स्टेट लेवल पर प्लेयर्स को प्रमोट किया और उन्हें भविष्य में आगे बेहतर करने के लिए कई सुनहरे मौके भी दिए हैं।

इसी क्रम में गुजरात के प्रेसिडेंट माननीय सुशील कुमार गुजरात के बॉडी बिल्डर्स के लिए एक सुनहरा मौका लेकर आने वाले हैं और गुजरात में पहली बार WFF का बॉडी बिल्डिंग कम्पटीशन का आयोजन कर रहे हैं। बता दें कि न्यूज़ सिटीज इस आयोजन का मीडिया पार्टनर है।

Body building competition of WFF organized for the first time in Gujarat

सुशील कुमार गुजरात के प्रेसिडेंट हैं और इन्होंने कई बड़े बॉडी बिल्डिंग इवेंट्स में निष्पक्ष छवि वाले जजमेंट दिए हैं और यहां भी वो किसी भी बॉडी बिल्डर्स प्रतियोगी के साथ पक्षपात नहीं होने देंगे। यह इवेंट गुजरात के आनंद जिला में 08 दिसंबर को होगा, जिसमें गुजरात के कई बड़े बॉडी बिल्डर्स भाग लेंगे जिसमें जीतने वाले प्रतियोगी को काफी आकर्षक इनाम दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *