राष्ट्रपति से मिले प्रियंका-राहुल गांधी, मंत्री Ajay Mishra के इस्तीफे की मांग उठाई

Priyanka-Rahul Gandhi met the President, raised the demand for the resignation of Minister Ajay Mishra

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पत्रकारों से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने राष्ट्रपति को बताया है लखीमपुर खीरी हिंसा के आरोपी आशीष मिश्रा के पिता अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra) केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हैं। उनके पद पर रहते हुए लखीमपुर खीरी हिंसा की निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती। हमने लखीमपुर हिंसा की जांच सुप्रीम कोर्ट के दो सीटिंग जज से कराने की मांग की है।

पत्रकारों से चर्चा के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने राष्ट्रपति से मुलाकात के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ने हमें भरोसा दिया है। उन्होंने कहा है कि हमने जिन मांगों को उठाया है, उस पर सरकार से बातचीत होगी। मंगलवार को इसके पहले भी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लखीमपुर खीरी में मृत किसानों के लिए आयोजित अरदास में शामिल होने पहुंची थी।

इसे भी पढ़ें: गांधी के कहने पर Savarkar ने अंग्रेजों के समक्ष डाली थी दया याचिका- राजनाथ सिंह

लखीमपुर खीरी कांड के बाद प्रियंका गांधी पीड़ितों से मुलाकात करने के लिए निकली थीं। उन्हें सीतापुर में हिरासत में लिया गया था। बाद में प्रियंका गांधी भाई राहुल गांधी के साथ पीड़ितों से मिलने पहुंचीं थीं। वहीं लखनऊ में आयोजित कांग्रेस पार्टी के मौनव्रत कार्यक्रम में प्रियंका गांधी शामिल हुई थीं। वाराणसी में कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा में भी प्रियंका गांधी ने केंद्र और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमले किए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *