फिल्म Selfie के दूसरे ट्रेलर में बायकॉट बॉलीवुड का जिक्र

Boycott Bollywood mentioned in the second trailer of the film Selfie

मुंबई: अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म ‘Selfie’ का दूसरा ट्रेलर रिलीज हुआ हैं। सेल्फी के इस नए ट्रेलर में बायकॉट एक्टर्स और बायकॉट बॉलीवुड का जिक्र किया गया हैं। फिल्म में अक्षय कुमार सुपरस्टार विजय कुमार और इमरान हाशमी आईटीओ इंस्पेक्टर ओम प्रकाश का किरदार निभा रहे हैं। सेल्फी के इस नए ट्रेलर में टीवी पर एक न्यूज रिपोर्टर लोगों से अक्षय कुमार के कैरेक्टर विजय का बायकॉट करने के लिए कहता हैं। इस ट्रेलर को अक्षय कुमार ने आपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया हैं। इसी के साथ उन्होंने एक मजेदार कैप्शन भी लिखा हैं। उन्होंने लिखा, ‘जो सह रहे हैं वो कह रहे हैं।

फिल्म का एक सीन बायकाट बॉलीवुड के ट्रेंड को भी दिखाता हैं, जहां एक लोकप्रिय स्टार को अपनी हर दूसरी फिल्म के लिए बायकॉट का सामना करना पड़ रहा हैं। अक्षय की फिल्मों ने भी खराब प्रदर्शन किया है, कुछ बायकॉट बॉलीवुड की वजह से तो कुछ खराब फिल्म राइटिंग की वजह से।

24 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म

अक्षय कुमार की ये फिल्म इस महीने यानी 24 फरवरी, साल 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। इस फिल्म के जरिए इमरान हाशमी लंबे समय बाद फिल्मी पर्दे पर कमबैक कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *