ब्रह्मानंदम का जन्मदिन: किसी सुपरस्टार से कम नहीं हैं इस कॉमेडियन का स्टारडम, एक फिल्म के चार्ज करते हैं करोड़ों रुपए, 1000 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

comedian Brahmanandam

फिल्मी दुनिया में कुछ स्टार्स ऐसे हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक छोटे रोल से की और आज वो सिनेमा की दुनिया में बुलंदियों पर पहुंच चुके हैं। ऐसी ही शख्सियतों में से एक हैं जाने-माने कॉमेडियन (comedian) ब्रह्मानंदम (Brahmanandam) । आंध्रप्रदेश के साटेनापल्ली जिले के मुपल्ला गांव में ब्रह्मानंदम का जन्म 1 फरवरी 1956 को हुआ था। उनके परिवार की आर्थिक हालत बेहद खराब थी। जिस वजह से पूरे परिवार में वे इकलौते ऐसे शख्स थे, जिन्होंने एमए तक शिक्षा ली। पोस्ट ग्रैजुएशन के बाद उन्होंने एक तेलुगु लेक्चरर के रूप में अत्तिल्ली कॉलेज में नौकरी शुरू कर दी। कॉलेज में वे अक्सर छात्रों को मिमिक्री कर हंसाया करते थे।

ऐसे शुरू हुआ फिल्मी सफर:

एक बार उन्हें इंटर कॉलेज ड्रामा प्रतियोगिता में बेस्ट सपोर्टिंग आर्टिस्ट का प्राइज मिला, जिसके बाद उनकी रूचि ड्रामा की ओर और भी ज्यादा बढ़ गई। इसी दौरान जाने-माने तेलुगु फिल्मों के डायरेक्टर जन्धयाला ने ब्रह्मानंदम को ‘मोद्दाबाई’ नाम के ड्रामा में एक्टिंग करते हुए पहली बार देखा। उनकी एक्टिंग से जन्ध्याला इतने इम्प्रेस हुए कि उन्होंने ‘चन्ताबाबाई’ नाम की फिल्म में ब्रह्मानंदम को एक छोटा सा रोल ऑफर कर दिया और इसी फिल्म से ब्रह्मानंदम के फिल्मी करियर की शुरुआत हुई।

comedian Brahmanandam

इसके बाद जन्ध्याला की दूसरी फिल्म ‘आहा न पेल्लानता’ में लोगों द्वारा ब्रह्मानंदम की एक्टिंग बेहद पसंद की गई। इस फिल्म के बाद वे फिल्मी दुनिया में मशहूर हुए। अब तक ब्रह्मानंदम 1000 से भी ज्यादा फिल्में कर चुके हैं और इसी वजह से उनका नाम गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में भी दर्ज हैं।

हर फिल्म के चार्ज करते हैं 1-2 करोड़ रुपए:

comedian Brahmanandam

ब्रह्मानंदम ने जुलाई, 2015 में अपनी फीस बढ़ाकर 1 करोड़ रुपए की थी और अब वो हर फिल्म के लिए 1-2 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। उन्होंने ये डिसीजन अपनी पॉपुलैरिटी और हिट फिल्मों की वजह से लिया हैं। किसी भी कॉमेडियन को इतनी फीस मिलना बड़ी बात हैं। ब्रह्मानंदम ऐसे एक्टर हैं, जो लगभग साउथ की हर दूसरी फिल्म में होते हैं। उन्होंने एक हजार से ज्यादा फिल्में की हैं। 66 साल के ब्रह्मानंदम ने ‘अप्पुला अप्पा राव’(1991), ‘किंग’(2008), ‘आर्या 2′ (2009) और ‘अहा ना पेल्लानता’(2011),’रच्चा’ (2012) जैसी साउथ इंडियन फिल्मों में काम किया हैं।

ब्रह्मानंदम के मुताबिक, एक बार उनके फ्रेंड के बेटे ने उनसे यह पूछा कि उनका नाम ब्रह्मानंदम किसने रखा? ब्रह्मानंदम बोले, मेरे पिताजी ने भी मुझे कभी नहीं बताया था कि उन्होंने मेरा नाम ब्रह्मानंदम ही क्यों रखा। फिर मैंने खुद ही अपने नाम का मतलब जानने की कोशिश की और पता लगा कि इसका मतलब (द हैप्पीनेस ऑफ द यूनिवर्स) यानी पूरे ब्रह्मांड का आनंद हैं।”

इसे भी पढ़े: प्रीति जिंटा का जन्मदिन: 13 साल की उम्र में पिता को खो चुकी थीं प्रीति, चॉकलेट कमर्शियल में देखकर शेखर कपूर ने दी थी एक्ट्रेस बनने की सलाह

करोड़ों की संपत्ति के हैं मालिक:

comedian Brahmanandam

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रह्मानंदम की कुल नेटवर्थ तकरीबन 320 करोड़ रुपए हैं। ​​ब्रह्मानंदम के पास Audi R8, Audi Q7, मर्सिडीज बेंज (ब्लैक) जैसी लग्जरी कारें हैं। इसके अलावा उनके पास करोड़ों रुपए की एग्रीकल्चर लैंड (खेती की जमीन) भी हैं। इसके अलावा ब्रह्मानंदम के पास हैदराबाद के पॉश इलाके जुबली हिल्स पर एक आलीशान बंगला हैं। 2009 में उन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *