चंडीगढ़: पंजाब में पटियाला शहरी सीट से नामांकन से पहले पूर्व सीएम CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विरोधियों पर जबरदस्त सियासी अटैक किए हैं। कैप्टन ने कहा कि मुझे सीएम की कुर्सी से हटाने के लिए चरणजीत चन्नी Channi और सुखजिंदर रंधावा की अगुवाई वाली माझा ब्रिगेड ने साजिश रची। कैप्टन ने फिर सिद्धू पर हमला बोलते हुए कहा कि वह पंजाब का CM बनने के लायक नहीं हैं। वह अमृतसर ईस्ट से सिद्धू को चुनाव हराएंगे। कैप्टन ने फिर से पंजाब कांग्रेस के विधायकों और मंत्रियों को अवैध रेत खनन में घेरा हैं। कैप्टन ने फिर कहा कि उन्होंने चन्नी को MeToo के मामले में बचाया, इसके बावजूद चन्नी ने उनकी पीठ पर छुरा मारा।
पंजाब में आज कैप्टन अमरिंदर सिंह के अलावा लंबी विधानसभा से 5 बार सीएम रह चुके प्रकाश सिंह बादल भी नामांकन भरेंगे। अकाली दल प्रधान सुखबीर बादल जलालाबाद सीट से नामांकन भरेंगे। सीएम चरणजीत चन्नी भदौड़ सीट से नामांकन भरेंगे। पंजाब में 1 फरवरी यानी कल तक ही नामांकन होने हैं। नामांकन पत्रों की पड़ताल 2 फरवरी को होगी। नामांकन 4 फरवरी तक वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 20 फरवरी सुबह 8 से शाम 6 बजे तक होगा। मतगणना 10 मार्च को होगी।
सिद्धू-मजीठिया, मान समेत अब तक 619 नामांकन:
पंजाब में 117 विधानसभा सीट के लिए चुनाव हो रहे हैं। जिसके लिए अभी तक 619 उम्मीदवार नामांकन भर चुके हैं। पंजाब में दिग्गज सीटों पर अमृतसर ईस्ट से नवजोत सिद्धू, बिक्रम मजीठिया अमृतसर ईस्ट और मजीठा से नामांकन भर चुके हैं। इसके अलावा आम आदमी पार्टी के सीएम चेहरा सांसद भगवंत मान भी धूरी सीट से नामांकन भर चुके हैं।
नामांकन के वक्त शक्ति प्रदर्शन पर रोक:
नामांकन के वक्त कोरोना के चलते उम्मीदवारों के शक्ति प्रदर्शन पर रोक रहेगी। रिटर्निंग अफसर ऑफिस के 100 मीटर के दायरे में कैंडिडेट और उसके 2 साथी ही आ सकते हैं। उन्हें सिर्फ 2 वाहन लाने की इजाजत होगी। कोरोना नियम न टूटें, इसके लिए 100 मीटर के दायरे से लेकर रिटर्निंग अफसर (RO) के ऑफिस में CCTV कैमरे लगाए गए हैं। जिसकी पूरी रिपोर्ट पंजाब के मुख्य चुनाव अफसर को भेजी जाएगी। इसके अलावा एक समय में एक ही उम्मीदवार को रिटर्निंग अफसर के ऑफिस के 100 मीटर के दायरे के अंदर आने दिया जाएगा।