‘आप’ के बोर्डों पर अब केजरीवाल-भगवंत ही: CM उम्मीदवार अनाउंस होते ही मिली जगह, प्रत्याशियों की फोटो गायब, पार्टी के कई नेता नाराज

Kejriwal-Bhagwant AAP

लुधियाना: आम आदमी पार्टी (आप) (AAP) के चुनावी बोर्डों पर अब भगवंत मान को जगह मिल गई हैं। बोर्डों पर अब एक मौका केजरीवाल की जगह, एक मौका केजरीवाल-भगवंत मान (Kejriwal-Bhagwant) को लिखा जाने लगा हैं। यह सब कुछ भगवंत मान को CM का चेहरा घोषित करने बाद से हुआ हैं।

अब सभी तरह की प्रचार सामग्री पर इन दो नेताओं की फोटो लगाए जाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। यही नहीं पार्टी की तरफ से लगाए गए बोर्डों पर तो उम्मीदवारों की फोटो तक गायब कर दी गई हैं। विधान सभा क्षेत्र वेस्ट में आप के उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह गोगी के क्षेत्र में बड़े-बड़े यूनीपोल लगाए गए हैं, लेकिन इन पर से उम्मीदवार की फोटो गायब हैं।

मीटिंग कर दे दिए गए हैं आदेश:

आम आदमी पार्टी के एक नेता के अनुसार, पार्टी की तरफ से दिल्ली के सेहत मंत्री सत्येंद्र जैन को लुधियाना का प्रभारी लगाया गया हैं। उन्होंने प्रतापपुरा में सभी उम्मीदवारों की बैठक दो दिन पहले ही ली थी। इस दौरान सभी को आदेश दिए गए कि अब चुनाव प्रचार समग्री पर भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल की तस्वीर ही होगी। इसके अलावा कुछ भी नहीं होगा।

पार्टी के कई नेता नाराज:

भगवंत मान को CM चेहरा अनाउंस करने से पार्टी के नेता और कार्यकर्ता खुश हैं, मगर कुछ नेता भगवंत मान को मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं चाहते थे। इसलिए वह नाराज भी हैं। जिस तरह से विरोधी पक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा की फोटो बोर्डों से हटाई गई हैं और अब यह आदेश दे दिए गए हैं कि किसी नेता की फोटो बोर्ड पर नहीं रहेगी, इससे पार्टी के कई नेता नाराज हो गए हैं।

भले वह खुलकर कुछ भी नहीं बोल रहे हों, लेकिन वह अंदर खाते इसका विरोध जरूर कर रहे हैं। पार्टी के प्रवक्ता अहिबाब गरेवाल ने कहा कि पार्टी कभी सभी नेताओं को खुश नहीं कर सकती हैं। हां इससे कुछ नेताओं को नाराजगी जरूर होगी और चुनाव में ऐसी नाराजगी होती रहती हैं, लेकिन इसमें कुछ भी गलत नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *