30
Aug
सोनीपत (हरियाणा), अगस्त 18: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नाहरी-कुराड़ के लाडलों को आशीर्वाद के साथ गांवों को दी करोड़ों के विकास की नई सौगात-प्रधानमंत्री मोदी और प्रदेश सरकार किसानों का अहित सोच भी नहीं सकती: मुख्यमंत्री मनोहर लाल-रवि दहिया ने नाहरी तो सुमित ने कुराड़ की ओर से सौंपा मांगपत्र, सभी मांगों को पूरा किया मुख्यमंत्री ने -नाहरी को इंडोर स्टेडियम तो कुराड़ को दिया हॉकी के 6-ए साइड मैदान का तोहफा-हरियाणा को बनायेंगे खेलों का हब, 50 हजार चिन्हित परिवारों की बढ़ायेंगे आय-ग्राम दर्शन पोर्टल पर दर्ज करायें मांग, जिसे किया जाएगा शीघ्र पूरा-जय जवान-जय किसान-जय पहलवान-जय विज्ञान का नारा…