चैंपियंस ट्रॉफी: T-20 और वनडे विश्व कप के फॉर्मेट में होगा बदलाव

Champions Trophy

मुंबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वर्ष 2024 से 2031 तक के बीच होने वाले ICC टूर्नामेंट्स का ऐलान कर दिया है। इस अवधि में भारत साल 2024 से लेकर 2031 तक तीन आईसीसी टूर्नामेंट्स की मेजबानी करेगा। इसमें 2026 T-20 विश्व कप, 2029 चैंपियंस ट्रॉफी और 2031 वनडे विश्व कप शामिल हैं। हालांकि, 2029 चैंपियंस ट्रॉफी को छोड़ दिया जाए, तो बाकी दो टूर्नामेंट्स में भारत अकेला मेजबान नहीं होगा। वर्ष 2026 में आयोजित होने वाले टी-20 विश्व कप की भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से मेजबानी करेंगे। वहीं, 2031 वनडे विश्व कप की मेजबानी भारत और बांग्लादेश करेंगे।

ICC द्वारा जारी की गई इस सूची में चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट की वापसी हुई है। बता दें कि वर्ष 2018 में इस टूर्नामेंट को कैंसिल कर टी-20 विश्व कप को इसकी जगह जोड़ा गया था। पाकिस्तान वर्ष 2025 में आयोजित होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा।

कौन, किस टूर्नामेंट की करेगा मेजबानी

साल 2024 में होने वाले T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज को दी गई है।
साल 2025 में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में खेली जाएगी. आईसीसी ने पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट की मेजबानी सौंपी है।
वर्ष 2026 में T20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका को दी गई है।
वर्ष 2027 में वनडे विश्व कप खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के मैच दक्षिण अफ्रीका, जिंबाब्वे और नामीबिया में खेले जाएंगे। तीन देश मिलकर इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे।
वर्ष 2028 में होने वाले T20 विश्वकप की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को सौंपी गई है।
वर्ष 2029 में आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी भारत को मिली है।
वर्ष 2030 में T20 वर्ल्ड कप का आयोजन इंग्लैंड आयरलैंड और स्कॉटलैंड में किया जाएगा।
वर्ष 2031 में भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से वनडे विश्व कप की मेजबानी करेंगे।

वनडे विश्व कप के फॉर्मेट में होगा बदलाव

अलावा इसके आईसीसी ने टी-20 विश्व कप, वनडे विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी के फॉर्मेट में बदलाव का ऐलान कर दिया है। पुरुष वनडे और टी-20 विश्व कप में टीमों की संख्या भी बढ़ाई गई है। वनडे विश्व कप में अब कुल 14 टीमें और टी-20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें खेलेंगी। पुरुष वनडे विश्व कप वर्ष 2027 में सुपर-6 फॉर्मेट में खेला जाएगा। वहीं, 2024 से टी-20 विश्व कप के फॉर्मेट में भी बदलाव किया जाएगा। वर्ष 2022 में आयोजित होने वाला टी-20 विश्व कप सुपर-12 फॉर्मेट में खेला जायेगा। वहीं, 2024 के बाद टी-20 विश्व सुपर-8 के फॉर्मेट में खेला जाएगा।

2025 से हर 2 साल में टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल

वर्ष 2018 में शुरू हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को मौजूदा फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) में कोरोना की वजह से काफी नुकसान हुआ था। अगले एफटीपी में इस आयोजन प्रत्येक दो वर्ष में होगा। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल वर्ष 2025, 2027, 2029 और 2031 में खेले जाएंगे। हालांकि, इसके लिए क्वालिफिकेशन प्रोसेस पॉइंट पर्सेंटेज होगा या पॉइंट सिस्टम होगा, इसके विषय में आईसीसी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है।

चैंपियंस ट्रॉफी के नियम

चैंपियंस ट्रॉफी में टॉप-8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनके बीच कुल 15 मैच खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में 4-4 टीमों के 2 ग्रुप होंगे। टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी और फिर फाइनल खेला जाएगा।

पुरुष टी-20 विश्व कप के नियम

ऑस्ट्रेलिया में वर्ष 2022 में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट के बाद यह टूर्नामेंट 2024 में खेला जाएगा।इसमें 20 टीमें होंगी और कुल 55 मैच खेले जाएंगे। साल 2024 के बाद 2026, 2028 और 2030 में भी यह टूर्नामेंट खेला जाएगा। 2024 से वर्ल्ड कप में 5-5 टीमों के चार ग्रुप होंगे। हर ग्रुप की टॉप दो टीमें सुपर-8 में पहुंचेंगी, जो कि एक नॉकआउट स्टेज होगा। इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल खेला जाएगा।

पुरुष वनडे विश्व कप

साल 2027 और 2031 में वनडे विश्व कप खेला जाएगा। इसमें 14 टीमें होंगी और 54 मैच खेले जाएंगे। राउंड रॉबिन फॉर्मेट को हटा दिया गया है। यह टूर्नामेंट सुपर-6 के फॉर्मेट में टूर्नामेंट खेला जाएगा। इस फॉर्मेट में आखिरी बार 2003 वर्ल्ड कप खेला गया था। इस दौरान 7-7 टीमों के दो ग्रुप बनाए जाएंगे। इसके बाद सुपर-6 के मुकाबले होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *