नागरिक विमानन मंत्री Jyotiraditya Scindia ने बिलासपुर से इंदौर के बीच सीधी उड़ान सेवा का किया उद्घाटन

jyotiraditya scindia

नई दिल्ली: नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ 3 अक्टूबर को बिलासपुर से इंदौर के लिए सीधी उड़ान सेवा का उद्घाटन किया।

बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर के बीच संचालित उड़ान सेवा 3 अक्टूबर से प्रभावी होगी। इस मार्ग पर यह उड़ान सेवा हर सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को संचालित होगी।

नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने संबोधन में कहा कि यह नई हवाई संपर्क सेवा दोनों राज्यों के लोगों को सुविधा प्रदान करेगी और इन क्षेत्रों के आर्थिक विकास में योगदान देगी। नागरिक विमानन मंत्री महोदय ने आगे कहा कि मंत्रालय वर्ष 2026 तक हेलिपोर्ट और वाटर एयरोड्रोम सहित 200 गंतव्यों के संचालन के लिए काम कर रहा है। सिंधिया ने कहा कि केंद्र सरकार नागरिक विमानन क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाने और देश के हर हिस्से में हवाई संपर्क सेवा में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है।

jyotiraditya scindia

बिलासपुर छत्तीसगढ़ राज्य का और इंदौर मध्य प्रदेश राज्य का प्रमुख शहर है। इन शहरों के बीच बेहतर हवाई संपर्क सेवा से इस क्षेत्र में पर्यटन और व्यापार की गतिविधियों को बढ़ावा देने और उनके समग्र आर्थिक विकास में योगदान करने में मदद मिलेगी।

एलायंस एयर की उड़ान संख्या 9I- 691 बिलासपुर से 11 बजकर, 35 मिनट पर प्रस्थान करेगी। और 13 बजकर 25 मिनट पर इंदौर पहुंचेगी। इस विमान सेवा के लिए प्रारंभिक किराया 2,847 रुपये रखा गया है, जिसमें सभी कर शामिल हैं। उड़ान संख्या 9आई 692 इंदौर से 13 बजकर 55 मिनट पर प्रस्थान करेगी और 15 बजकर 45 मिनट पर बिलासपुर पहुंचेगी। इस उड़ान सेवा का प्रारंभिक किराया 3,218 रुपये रखा गया है, जिसमें सभी कर शामिल हैं।

उद्घाटन समारोह के समय मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, जिला बिलासपुर के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल, अरुण साव, सांसद (लोकसभा) बिलासपुर, शंकर लालवानी, सांसद (लोकसभा) इंदौर, शैलेश पांडे, विधायक बिलासपुर, धर्मलाल कौशिक, विधायक बिल्हा, रामचरण यादव, महापौर नगर निगम, बिलासपुर, रश्मि आशीष सिंह, संसदीय सचिव, छत्तीसगढ़ सरकार मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *