पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जनता दरबार चल रहा है। सितंबर के दूसरे सोमवार को स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग, कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, वित्त विभाग श्रम संसाधन विभाग एवं सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित मामलों की सुनवाई हो रही है। सीएम नीतीश लोगों की शिकायत सुन अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं तो वहीं कुछ मामलों में खुद भी फोन लगाकर बात कर रहे हैं।
नीतीश के पास एक व्यक्ति शिकायत लेकर आया और कहा कि उसके दो बच्चे पानी में डूब कर मर गये और जब मुआवजा मांगने जाते हैं तो अधिकारी एक लाख रुपये की मांग करते हैं। इसे सुनते ही सीएम गुस्से में लाल हो गये और आपदा विभाग के सचिव को फोन लगाकर तुरंत मामले पर कार्रवाई करने को कहा। आज नीतीश कुमार कई मामलों को लेकर काफी गुस्से में दिखे और कभी अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई तो कभी फरियादी को भी जमकर सुनाया ।