कांग्रेस में अब विपक्षी दल नेता की ‘जंग’:बाजवा, रंधावा और राजा वड़िंग दौड़ में

Congress WAR

चंडीगढ़: कांग्रेस Congress में CM चेहरे के बाद अब विपक्षी दल के नेता (LOP) की जंग war होने लगी हैं। इस दौड़ में कादियां से विधायक प्रताप बाजवा, पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा और पूर्व मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग दौड़ में हैं। हालांकि खुले तौर पर अभी इसके लिए किसी ने दावेदारी नहीं की हैं। अपने समर्थकों के जरिए जरूर इस बारे में चर्चाएं करवाई जा रही हैं। इसी बीच पंजाब कांग्रेस के पूर्व चीफ सुनील जाखड़ ने कहा कि इसके लिए वोटिंग होनी चाहिए। जिसे ज्यादा वोट मिले, उसे बना देना चाहिए।

मतभेद न हो, वोटिंग बेहतर तरीका : जाखड़:

Congress WAR

जाखड़ ने कहा कि विपक्षी दल का नेता वह होना चाहिए, जो सबको साथ लेकर चल सके। आपस में कोई मतभेद न हो। इसका एक ही तरीका हैं कि वोटिंग करवा लें। वहीं अनाउंस कर दें कि किसे कितनी वोटें मिली और ज्यादा वोट वाले को जिम्मेदारी दे देनी चाहिए।

इसे भी पढ़े: पंजाब रिजल्ट: पंजाब में आप की सूनामी, कैप्टन अमरिंदर 13 हजार और सुखबीर बादल 12 हजार वोटों से हारे

77 से 18 सीटों पर सिमटी Congress:

कांग्रेस को इस बार चुनाव में सिर्फ 18 सीटें मिली हैं। पिछली बार कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई में कांग्रेस 77 सीटों पर चुनाव जीती थी। उस वक्त भी आम आदमी पार्टी की जबरदस्त लहर थी लेकिन कैप्टन उसे रोकने में कामयाब रहे। इस बार की लहर को रोकने की जगह पंजाब कांग्रेस चीफ नवजोत सिद्धू और CM रहते चरणजीत चन्नी के बीच खुली जंग चलती रही। उनके समर्थक भी एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *