Congress President Election कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव हुआ दिलचस्प

Congress President Election: The election for the post of Congress President became interesting

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष पद की दौड़ में कांग्रेस (Congress) के सीनियर नेता मल्लिकार्जून खड़गे भी शामिल हो सकते हैं। सूत्रों के अनुसार गांधी परिवार के समर्थन से मल्लिकार्जुन खड़गे शुक्रवार (आज) को उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल कर सकते हैं। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी आज ही नामांकन पत्र दाखिल करने वाले हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव की गहमा गहमी के बीच कांग्रेस के जी-23 खेमे के नेताओं ने भी गुरुवार को बैठक की है। ये बैठक आनंद शर्मा के आवास पर हुई। इस बैठक में पृथ्वीराज चव्हाण, मनीष तिवारी, भूपेंद्र हुड्डा समेत कई नेता शामिल रहे। सूत्रों का कहना है कि जी- 23 खेमा भी प्रेसीडेंट पद के चुनाव में उम्मीदवार उतार सकता है। शुक्रवार को जी- 23 ग्रुप ने एक और मीटिंग बुलाई है।

कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव हुआ दिलचस्प

दिग्विजय सिंह और शशि थरूर के बाद जी- 23 खेमा भी उम्मीदवार उतारने पर चर्चा कर रहा है। वहीं, गांधी परिवार से नजदीकी होने के कारण मल्लिकार्जुन खड़गे भी चुनाव में उतर सकते हैं। इस पूरे घटनाक्रम के बाद कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव दिलचस्प बन गया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता के एक करीबी सूत्र ने पहले ही मल्लिकार्जुन खड़गे के चुनाव लड़ने के संकेत दिए थे। सूत्रों ने बुधवार को बताया था कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अगर कहेंगी तो पार्टी के वरिष्ठ नेता एम मल्लिकार्जुन खड़गे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने से गुरेज नहीं करेंगे।

चर्चा में थे ये ‘भरोसेमंद’ नाम

Congress President Election: The election for the post of Congress President became interesting

पूर्व केंद्रीय मंत्री और नेहरू-गांधी परिवार के भरोसेमंद खड़गे का नाम 17 अक्टूबर को होने वाले AICC अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए कई दिनों से चर्चा में है। इस चुनाव के लिये नामांकन प्रक्रिया 30 सितंबर तक चलेगी। राज्यसभा में नेता विपक्ष के एक करीबी सहयोगी ने कहा था कि खड़गे ने सोनिया गांधी को बताया है कि पार्टी जो भी फैसला लेगी, वह उसका पालन करेंगे। वह वहीं करेंगे जो पार्टी उन्हें करने को कहेगी।

80 वर्षीय मल्लिकार्जुन खड़गे का राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शरद पवार और माकपा महासचिव सीताराम येचुरी जैसे ऑपोजिशन के नेताओं के साथ अच्छे संबंध हैं जिससे उन्हें अतिरिक्त लाभ होगा। हिंदी भाषी क्षेत्रों में भी, लोग उन्हें पसंद करते हैं। मालूम हो कि कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन आज दाखिल किए जाएंगे। 08 अक्टूबर तक नाम वापस ले सकते हैं। 17 अक्टूबर को चुनाव होगा तथा रिजल्ट 19 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *