नई दिल्ली: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) नेता और जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार और गुजरात के दलित नेता जिग्नेश मेवाणी मंगलवार को कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के लिए तैयार हैं। कांग्रेस एकसाथ गुजरात के साथ बिहार में भी अपनी पकड़ मजबूत बनाने के जुगत में लगी है। अगले साल बीजेपी शासित गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले यह बड़ी राजनीतिक घटना सामने आई है।
दो युवा नेता कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह बीजेपी में शामिल हो गए, उसकी भरपाई कांग्रेस पार्टी कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी पार्टी में शामिल कर करना चाह रही है।
कन्हैया कुमार 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) में शामिल हो गए थे और उन्हें बिहार की बेगूसराय सीट से बीजेपी के गिरिराज सिंह के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। सूत्रों के मुताबिक कन्हैया कुमार को बिहार कांग्रेस अध्यक्ष पद की कमान सौंपी जा सकती है। वहीं, जिग्नेश मेवाणी गुजरात से निर्दलीय विधायक हैं। दलील समुदाय से आते से हैं, गुजरात में एससी वोट 6.74 प्रतिशत है, उन सीटों पर जहां ये मुकाबला सख्त हो वहां आंकड़े मायने रखते हैं।