पंजाब कांग्रेस में भूचाल, सिद्धू का पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा

Navjot Singh Sidhu resigns from the post of Punjab Congress President

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस में जारी उठापटक थमने का नाम नहीं ले रहा है। तेजी से बदलते राजनीतिक घटनाक्रम में आज सबसे चौकाने वाली खबर ये है नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस प्रेसीडेंट सोनिया गांधी को लिखे अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व में गिरावट समझौते से शुरू होती है, पंजाब के भविष्य के साथ कभी भी समझौता नहीं कर सकते इसलिए मैं पंजाब प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हूं लेकिन मैं कांग्रेस की सेवा करना जारी रखूंगा।

Sidhu's letter to Congress President

वहीं, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज नेता अमरिंदर सिंह के बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं। आज मंगलवार वह दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी चीफ जेपी नड्डा से मिलेंगे।  

ऐसे समय में जब पंजाब विधानसभा चुनाव में कुछ समय रह गए हैं, कांग्रेस में जारी ये राजनीतिक उठापटक पार्टी के लिए चुनाव में मुसीबत खड़ा कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *