दो दिन बाद घटे कोरोना केस: बीते 24 घंटे में 6,518 नए मामले, 5 की मौत

नई दिल्ली: देश में Corona से पिछले 24 घंटे में 5 मरीजों की मौत हो गई हैं। वहीं पिछले तीन दिन की तुलना में कोरोना मामले कम हुए। पिछले 24 घंटे में 6,518 लोग कोरोना से संक्रमित मिले। कुल एक्टिव मरीजों की संख्या देश में 49 हजार के ज्यादा हैं।

महाराष्ट्र में ओमिक्रोन सब वेरिएंट के 4 मरीज मिले:

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,885 नए मामले सामने आए। 774 मरीज ठीक हुए, 1 मरीज की मृत्यु दर्ज की गई। यहां सक्रिय मामले 17,480 हैं। मुंबई में BA.4 के 3 और BA.5 वैरिएंट का 1 मरीज मिला हैं। इसके पहले रविवार को कोरोना के 2,946 मामले सामने आए थे।

दिल्ली में पॉजीटिविटी रेट बढ़कर 7.06% हुआ:

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 614 नए मामले सामने आए। हालांकि, इस दौरान किसी मरीज की मौत नहीं हुई हैं और 495 मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं। दिल्ली सरकार की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना का पॉजीटिविटी रेट बढ़कर 7.06 फीसदी हो गया हैं। ये पॉजीटिविटी रेट 4 मई के बाद सबसे ज्यादा हैं। राजधानी में 2,561 एक्टिव केस हैं।

गोवा में Corona के 44 नए मामले सामने आए, 1 मौत:

गोवा में सोमवार को कोरोना वायरस के 44 नए मामले सामने आए। वहीं, 1 मरीज की मौत हो गई। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,46,508 हो गई हैं। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया हैं कि कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,833 हो गई हैं। गोवा में 475 एक्टिव केस हैं।

24 घंटे में पश्चिम बंगाल में 113 कोविड मामले आए सामने:

पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोविड-19 संक्रमण के 113 नए मामले सामने आए। वहीं 55 स्वस्थ्य हुए। यहां पॉजीटिविटी रेट 1.60 प्रतिशत से बढ़कर 2.45 प्रतिशत हो गया हैं।

कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव:

Corona

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में कहा- फिलहाल मुझे ठीक महसूस हो रहा हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि मैंने कोरोना वैक्सीन की सभी डोज ली थीं। अगर आपका टीकाकरण नहीं हुआ हैं तो वैक्सीन लगवाएं और बूस्टर डोज भी लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *