नोएडा: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना corona पांव पसार pace रहा हैं। 24 घंटे के भीतर बुधवार को 170 नए संक्रमित मिले हैं। इसके बाद प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 856 पहुंच गई हैं। चिंताजनक बात यह हैं कि कोरोना का सबसे ज्यादा गाजियाबाद और नोएडा में देखने को मिल रहा हैं। बुधवार को 103 केस नोएडा में तो 33 केस गाजियाबाद में मिले हैं। इनमें 18 स्टूडेंट्स शामिल हैं। दोनों जिलों में अब तक कुल 194 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। राहत की बात यह हैं कि अभी किसी भी बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं हुई हैं।
सीएम योगी बोले- बच्चों की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहना जरूरी:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोरोना की चौथी लहर को लेकर बुधवार को कोविड प्रबंधन के लिए गठित टीम-9 के साथ बैठक में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मास्क लगाने के साथ स्कूलों में बच्चों और लोगों को कोविड प्रोटोकॉल के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि एनसीआर के जिलों और लखनऊ में सभी के लिए सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाया जाने की व्यवस्था को सख्ती से लागू कराया जाए।
सीएम ने यह भी कहा कि बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर हमें सतर्क रहना होगा। इसी के साथ स्कूलों में कोविड प्रोटोकाल का बारे में बच्चों को जागरूक किया जाए। एनसीआर के जनपदों (गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत) तथा लखनऊ जनपद में टीकाकरण से छूटे लोगों को चिन्हित कर वैक्सीनेट किया जाए। बता दें कि यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 30 करोड़ 87 लाख के पार पहुंच गया हैं। 24 घंटे में 1 लाख 13 हजार सैंपल की जांच हुई हैं।
नोएडा में 152 और गाजियाबाद में 42 बच्चे संक्रमित:
नोएडा में बुधवार को 103 और गाजियाबाद में 33 नए संक्रमित मिले हैं। दोनों जिलों में अब तक 20 से ज्यादा स्कूल कोरोना के चलते बंद हो चुके हैं। नोएडा में अब तक 152 और गाजियाबाद में 42 बच्चे संक्रमित मिल चुके हैं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच स्कूलों में आने वाले स्टूडेंट की संख्या में कमी आई हैं। अभिभावक बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं। उनका साफ कहना हैं कि स्कूलों में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों क्लास होनी चाहिए। इस बीच स्कूलों मे हेल्प डेस्क बना दी गई हैं। स्कूल में प्रवेश से पहले थर्मल स्क्रीनिंग और सेनेटाइजेशन जरूरी हैं। यही नहीं बाहर से आने वाले लोगों को अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट तक दिखाना अनिवार्य कर दिया हैं।
ये हैं corona की एडवाइजरी:
हेल्प डेस्क बनाई जाए
स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए
संक्रमण के लक्षण होने पर तुरंत 18004192211 पर फोन करें
स्कूलों में संक्रमित बच्चों की जानकारी दे
कोरोना नियमों और थर्मल स्क्रीनिंग की जाए
30 करोड़ 87 लाख के पार पहुंचा वैक्सीनेशन का आंकड़ा:
उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 30 करोड़ 87 लाख के पार पहुंच गया हैं। चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक राज्य में अब तक कुल 30 करोड़ 87 लाख 54 हजार 834 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। यूपी में इसके अलावा 15 से 17 साल के बीच के 94.26 फीसदी बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज। प्री-कॉशन डोज लगाने वालों की संख्या 26 लाख 28 हजार 234 हैं।