कोरोना का डर लौटा, जयपुर में 4 बच्चे पॉजिटिव: शुक्र हैं, लक्षण गंभीर नहीं, सभी को होम आइसोलेट किया

Corona Jaipur

जयपुर: राजस्थान में Corona की चौथी लहर का खतरा फिर बढ़ने लगा हैं। जयपुर Jaipur में बुधवार को मिले 21 पॉजिटिव केस में से 4 बच्चे भी शामिल हैं। इनकी उम्र 18 साल से कम हैं। इसमें से 2 स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे हैं। शुक्र हैं कि बच्चों में गंभीर लक्षण नहीं हैं। सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया हैं। वहीं, एसएमएस स्कूल में एक बच्चे के पॉजिटिव मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन ने 8वीं तक के बच्चों की क्लास हाइब्रिड मोड पर चलाने का निर्णय किया हैं।

सीएमएचओ की रिपोर्ट में जयपुर में मिले 21 केस में से 4 मामले सोडाला इलाके के थे। इसके अलावा मानसरोवर और वैशाली नगर में 3-3, जवाहर नगर में 2, विद्याधर नगर, सांगानेर, मालवीय नगर, जगतपुरा, आदर्श नगर और तूंगा में एक-एक केस मिले हैं। इनमें चार बच्चे हैं। हालांकि, इन चारों बच्चों में किसी तरह के कोई गंभीर लक्षण नजर नहीं आए हैं। सभी को होम आइसोलेट करने के निर्देश दिए हैं। 21 में से 3 ऐसे मामले हैं, जिनका कोई एड्रेस ट्रेस नहीं हो पाया हैं।

Corona Jaipur

देश के कुछ राज्यों में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए केस में बढ़ोतरी हुई हैं। इसमें दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, गुजरात समेत अन्य राज्यों में केस की संख्या में धीरे-धीरे इजाफा होने लगा हैं। पिछले दिनों केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन राज्यों को कोरोना के नए सब वैरिएंट को लेकर अलर्ट भी जारी किया हैं।

Jaipur में सबसे ज्यादा एक्टिव केस:

राजस्थान में कोरोना की स्थिति देखें तो अभी पूरी तरह कंट्रोल में हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से जयपुर में केस में मामूली इजाफा देखने को मिला हैं। वर्तमान में पूरे प्रदेश में 129 एक्टिव केस हैं, जिसमें से 110 एक्टिव केस केवल जयपुर जिले में हैं। वहीं, 8 जिले ऐसे हैं, जहां एक से 4 एक्टिव केस हैं। शेष सभी 23 जिलों में अभी एक भी एक्टिव केस नहीं हैं।

पिछले एक सप्ताह में राज्य में मिले केस:

तारीखकेसएक्टिव केस
14 अप्रैल1696
15 अप्रैल17106
16 अप्रैल897
17 अप्रैल9103
18 अप्रैल12105
19 अप्रैल23113
20 अप्रैल25129

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *