कोरोना अपडेट्स: महाराष्ट्र नए मरीज 1800 के पार, पुणे में मिला BA.5 वैरिएंट का चौथा मरीज

महाराष्ट्र में Corona के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके साथ ही राज्य में BA.5 वैरिएंट का एक और मरीज मिला है। जानकारी के मुताबिक पुणे में एक 31 साल की महिला BA.5 वैरिएंट से संक्रमित पाई गईं। पुणे में इस वैरिएंट का ये चौथा मामला है। महाराष्ट्र में 28 मई को BA.4 के चार और BA.5 के तीन मरीज सामने आए थे। इस तरह से राज्य में नए वैरिएंट के अब तक कुल 8 मरीज संक्रमित मिल चुके हैं।

महाराष्ट्र में मिले सबसे ज्यादा केस:

मंगलवार को महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1,881 नए मरीज मिले, 878 मरीज ठीक हुए, मौत एक भी नहीं हुई। अकेले मुंबई में 1,242 लोग पॉजिटिव पाए गए। राज्य में अभी 8,432 संक्रमितों का इलाज चल रहा हैं। यहां कुल पॉजिटिविटी 6.48% हैं, मतलब 100 में से 6 मरीज पॉजिटिव पाए गए।

कोरोना की शुरुआती दिनों से लेकर अब तक यहां 7.8 लाख मरीज संक्रमित हैं। वहीं, 7.7 लाख मरीज ठीक हुए, जबकि 1 लाख 47 हजार से ज्यादा मौतें हुई।

देश में Corona की स्थिति:

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में 3,714 नए केस दर्ज किए गए, 2,513 मरीज ठीक हुए, जबकि 7 की मौत हो गई। सोमवार के मुकाबले मंगलवार को कोरोना के 63 मरीज ज्यादा मिले। सोमवार को 3,651 संक्रमित मिले थे। इस तरह से संक्रमण के मामलों में सिर्फ 1% की बढ़ोतरी हुई। सोमवार को 2,497 मरीज कोरोना से ठीक हो गए, जबकि 7 की मौत हुई। देश में अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 27,020 हैं।

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार धीमी:

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 450 नए मामले सामने आए हैं, 264 मरीज ठीक हुए और एक मरीज की मौत हो गई। यहां अभी 1,534 संक्रमितों का इलाज चल रहा हैं। दिल्ली में कुल पॉजिटिविटी रेट 4.94% हैं।

कोरोना के शुरुआती दिनों से अब तक यहां 1.9 लाख मरीज पॉजिटिव पाए गए, 1.8 लाख मरीज ठीक हुए, जबकि 26 हजार से ज्यादा संक्रमितों की मौत हो गई। 15 मई के बाद दिल्ली में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *