देश का ‘जेवर’: PM Modi ने कहा- ‘यह नेशनल गति शक्ति मास्टर प्लान का सशक्त प्रतिबिम्ब’

PM Modi

नोएडा: PM Modi ने आज (गुरुवार) जनपद गौतमबुद्धनगर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास किया। इस दौरान कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्य केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया, केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव कुमार बालियान भी मौजूद थे।

2014 के बाद भारत के नागरिकों ने बदलते हुए भारत को देखा

इस दौरान योगी आदित्यान ने कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि साल 2014 के बाद भारत के नागरिकों ने बदलते हुए भारत को देखा है। एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार होते हुए देखा है। यह केवल सामान्य दिनों में ही नहीं वैश्विक महामारी कोरोना के इस कालखंड के दौरान भी कैसे अपने एक-एक नागरिक की रक्षा करनी है, कैसे उसके जीवन और उसकी जीवीका की रक्षा करते हुए उन्हें सुरक्षा कवच प्रदान करना है, बेहतरीन कोरोना प्रबंधन के बाद दुनिया के अंदर एक बेहतर वातावरण देश के अंदर देने का कीर्तिमान स्थापित करने के उपरान्त आज पीएम मोदी का आगमन पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विकास को एक नई ऊंचाई तक पहुंचाने के उद्देश्य से इस नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर के शिलान्यास कार्यक्रम में उनका सानिध्य हम सबको प्राप्त हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि देश गन्ने की मिठास को एक नया आयाम देगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट के लिए अपनी जमीन देने वाले किसानों का धन्यवाद किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फ्यूचर रेडी इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण देश की प्राथमिकता रहा है। पिछले सात साल में देश की विकास यात्रा के रूप में सिविल एविएशन सेक्टर ने अभूतपूर्व प्रगति की है। यह संकल्प बद्ध नेतृत्व का ही परिणाम है कि आजादी से लेकर वर्ष 2014 तक जहां देश में केवल 74 एयरपोर्ट थे वहीं पिछले सात साल में 84 प्रतिशत की वृद्धि हुई और आज 62 नए एयरपोर्ट के साथ कुल 136 एयरपोर्ट संचालित हैं। सिविल एविएशन इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए 17 हजार, 600 करोड़ रुपए से नए एयरपोर्ट, टर्मिनल भवन और वाटर एयरो ड्रोम का निर्माण कराया गया। जिससे देश के सुदूर क्षेत्र और राज्य भी भारत के एविएशन मैप पर आ गए हैं। नए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों का निर्माण होने की वजह से भारत विदेशी निवेशकों के लिए पसंदीदा देश बन गया। आवागमन सुगम होने से पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है। उड़ान योजना के अंतर्गत आज देश के टीयर थ्री शहरों मे रहने वाले सामान्य जन भी हवाई यात्रा द्वारा देश-विदेश से जुड़ गए हैं।

अलावा इसके पलायन और भ्रष्टाचार वाली पहचान का दंश झेल रहे प्रदेश की कमान मुख्यमंत्री ने संभाली व निवेश और ईज ऑफ लीविंग के लिए जरूरी कनेक्टिविटी को प्राथमिकता देते हुए सड़क, मेट्रो, एयर जैसे क्षेत्रों में रिकॉर्ड विकास कार्यों की शुरुआत की। वर्ष 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में एयरपोर्ट क्रियाशील थे। आज उत्तर प्रदेश में तीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट सहित कुल 09 एयरपोर्ट क्रियाशील हैं और चौथा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर नोएडा व पांचवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या में बनने जा रहा है। इसके अलावा 10 एयरपोर्ट का निर्माण मिशन मोड में चल रहा है जिनमें से 05 एयरपोर्ट मार्च, 2022 तक तैयार हो जाएंगे। आज पीएम मोदी द्वारा देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट नोएडा इंटरनेशनल ग्रीनफिल्ड एयरपोर्ट जेवर का शिलान्यास किया गया।

ये भी पढ़ें: अंबानी-अडानी के बीच दौलत का फासला हुआ कम, Asia के बादशाह बनने के बेहद करीब गौतम अडानी

पीएम मोदी ने शिलान्यास की बधाई से की संबोधन की शुरुआत

इस अवसर पर पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश की जनता को एयरपोर्ट के शिलान्यास के लिए बधाई देते हुए कहा, आज एयरपोर्ट के भूमिपूजन के साथ ही दाऊ जी मेले के लिए प्रसिद्ध जेवर भी अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर अंकित हो गया है। आगे जोड़ते हुए उन्होंने कहा इसका बहुत बड़ा लाभ Delhi-NCR के और पश्चिमी यूपी के करोड़ों लोगों को होगा। मैं इसके लिए आप सभी को पूरे देश को बधाई देता हूं।

पीएम मोदी ने कहा, 21वीं सदी का नया भारत आज एक से बढ़कर एक बेहतरीन आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण कर रहा है। बेहतर सड़कें, बेहतर रेल नेटवर्क, बेहतर एयरपोर्ट ये सिर्फ इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स ही नहीं होते बल्कि ये पूरे क्षेत्र का कायाकल्प कर देते हैं, लोगों का जीवन पूरी तरह से बदल देते हैं। गरीब हो या मध्यम वर्ग, किसान हो या व्यापारी, मजदूर हो या उद्यमी हर किसी को इसका बहुत-बहुत लाभ मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *