CSK डेवॉन कॉन्वे की प्री-वेडिंग सेरेमनी: ट्रेडिशनल लुक में नजर आई माही, जडेजा समेत चेन्नई की पूरी टीम, खिलाड़ियों ने किया लुंगी डांस

Devon CSK

मुंबई: IPL की मौजूदा CSK जश्न में डूबी नजर आ रही हैं। चेन्नई के बल्लेबाज डेवॉन कॉन्वे Devon Conway की प्री-वेडिंग सेरेमनी के दौरान खिलाड़ियों ने खूब मस्ती की। डेवॉन कॉन्वे जल्द शादी करने वाले हैं। चेन्नई फ्रेंचाइजी ने कॉन्वे को स्पेशल फील कराने के लिए मुंबई के ट्राइडेंट होटल में यह कार्यक्रम आयोजित किया।

पार्टी में छा गए माही:

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवॉन कॉन्वे की प्री-वेडिंग पार्टी में चेन्नई के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का जलवा रहा। माही यलो कुर्ते में नजर आए, जबकि दूल्हे राजा कॉन्वे सफेद कुर्ते और इंडियन लुंगी में नजर आए। धोनी काफी कूल दिखे और आयोजन में पूरे उत्साह के साथ शिरकत की।

कॉन्वे ने सभी साथियों के साथ जमकर फोटो खिंचवाए। 30 साल के डेवॉन कॉन्वे अपनी गर्लफ्रेंड किम वॉटसन से शादी करने वाले हैं। डेवॉन इस समय IPL के लिए भारत में ही मौजूद हैं। उनकी गर्लफ्रेंड किम भी उनके साथ ही ठहरी हुई हैं।

गर्लफ्रेंड किम वीडियो कॉल से सेरेमनी में जुड़ीं:

पार्टी में किम वीडियो कॉल के जरिए जुड़ी थीं। कॉन्वे की प्री-वेडिंग पार्टी में चेन्नई टीम के सभी खिलाड़ी पारंपरिक पोशाक लुंगी में नजर आए। इस पार्टी में CSK के नए कप्तान रवींद्र जडेजा और धोनी समेत मिचेल सैंटनर, इंग्लैंड के मोईन अली, शिवम दुबे समेत सभी साथी प्लेयर्स मौजूद थे।

IPL 2022 सीजन के लिए चेन्नई टीम ट्राइडेंट होटल में ही ठहरी हुई हैं, जहां यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। पार्टी में डेवॉन कॉन्वे के साथ सभी खिलाड़ियों ने लुंगी में जमकर डांस भी किया

अब तक IPL में कुछ खास नहीं कर सके हैं कॉन्वे:

न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज डेवॉन कॉन्वे का IPL में यह पहला ही सीजन हैं। उन्होंने अब तक एक मैच खेला हैं, जिसमें सिर्फ 3 रन बनाए हैं। चेन्नई फ्रेंचाइजी ने कॉन्वे को मेगा ऑक्शन में खरीदा था। इसके लिए एक करोड़ रुपए की बोली लगाई गई थी।

प्री-वेडिंग पार्टी में धोनी और जडेजा समेत सभी खिलाड़ियों और स्टाफ ने कॉन्वे को लिफाफा दिया। इस पार्टी में केक भी काटा गया। कॉन्वे के चेहरे पर केक मलकर CSK के प्लेयर्स ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। साथ ही सभी प्लेयर्स ने जमकर डांस भी किया।

बेहद खराब रहा हैं CSK का प्रदर्शन:

चेन्नई टीम ने अब तक सीजन में 6 में से सिर्फ एक ही मैच जीता हैं। बड़े खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस में निरंतरता की कमी चेन्नई सुपरकिंग्स की दुर्दशा के लिए सबसे अधिक जिम्मेदार हैं। फैंस को उम्मीद हैं कि इस कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद टीम अब नए जोश और उत्साह के साथ मैदान पर उतरेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *