कोच्चि: कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (सीएसएल), कोच्चि में पनडुब्बी-विनाशक पोत (एंटी-सबमैरीन शैलो क्राफ्ट-एएसडब्लू एसडब्लूसी) परियोजना के छठें और 7वें जहाजों (बीवाई-528 व बीवाई-529) के निर्माण का काम (इस्पात कटाई-स्टील कटिंग) 30 अगस्त, 2022 को आरंभ हो गया।
किसी भी युद्धपोत के निर्माण के लिये इस्पात की कटाई-ढलाई के काम की शुरूआत एक महत्त्वपूर्ण पड़ाव होता है, क्योंकि इसी दिन से युद्धपोत के निर्माण की तैयारी होने लगती है। सीएसएल, कोच्चि में इन जहाजों का निर्माण ‘आत्मनिर्भर भारत’ की भावना को बल देगा और ‘मेक इन इंडिया’ के हमारे राष्ट्रीय ध्येय को रेखांकित करेगा।
पनडुब्बी-विनाश का सक्षम माध्यम होने के नाते ये पोत भारतीय नौसेना की पनडुब्बी-रोधी युद्ध क्षमताओं को और बढ़ायेंगे तथा राष्ट्र के समुद्री हितों की रक्षा करने में अपनी भूमिका निभायेंगे।