Dasvi मूवी रिव्यू: सत्ता और शिक्षा के महत्व को समझाती हैं अभिषेक बच्चन की ‘दसवीं’, जूनियर बच्चन और यामी की एक्टिंग बचाती हैं फिल्म को

Dasvi

कहानी: हरित प्रदेश के मुख्यमंत्री गंगाराम चौधरी यानी अभिषेक बच्चन को शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में कोर्ट न्यायिक हिरासत में भेज देता हैं। जेल जाते हुए वो अपनी कुर्सी अपनी पत्नी बिमला देवी यानी निम्रत कौर के नाम करते जाते हैं। बिमला ने अभी तक अपना पूरा समय गाय, भैंस और घर के कामों में बिताया था। लेकिन हमेशा चुप रहने वाली बिमला देवी इस पद और पावर से एक पल के लिए घबरा जाती हैं। ‘दसवीं’ Dasvi एक सोशल कॉमेडी फिल्म हैं।

इधर जेल में गंगा राम का जीवन बेहद आराम से बीत रहा था। लेकिन तभी लगाम लगाने आती हैं, नई जेल अधिक्षक ज्योति देसवाल यानी यामी गौतम। वह चौधरी की चौधराहट के सामने झुकने से इंकार करती हैं और उससे जेल के सारे काम करवाती है। यहां दोनों के बीच लगातार अनबन और तू-तू मैं-मैं भी होती हैं।

इसी बीच ज्योति उसे ‘अनपढ़ गंवार’ कह देती हैं, जो बात आठवीं पास चौधरी के दिल पर लगती हैं। तब तक इधर बिमला देवी को सत्ता का नशा सर चढ़ने लगता हैं, वह मुख्यमंत्री की कुर्सी से लगाव हो जाता हैं। कुर्सी पर बने रहने के लिए वह राजनीति सीखती हैं। इसी बीच गंगाराम चौधरी दसवीं की परीक्षा देने का फैसला लेते हैं। जेल में चौधरी जैसे-जैसे परीक्षा की तैयारी करता हैं, उसे शिक्षा का महत्व समझ आता हैं।

Dasvi

हालांकि, उसे पढ़ाई में कठिनाई भी बहुत होती हैं। तो गंगा राम राजनीति और दसवीं दोनों परीक्षा में पास हो पाते हैं या नहीं.. पूरी फिल्म इसी के आसपास रहती हैं। ‘आंखें सबके पास हैं, लेकिन नजर किसी किसी के पास ही होती हैं दिमाग हर किसी के पास होता हैं, लेकिन समझ किसी किसी के पास ही होती हैं…’ फिल्म का यह डायलॉग घर कर जाता हैं।

एक्टिंग: गंगाराम चौधरी के रूप में अभिषेक बच्चन ठीक लगे हैं। उनमें एक स्वैग हैं, जो इस कैरेक्टर पर ठीक बैठता हैं। किसी के सामने और अपने उसूलों पर चलने वाली पुलिस अधिकारी के कैरेक्टर में यामी गौतम ने बेहतरीन काम किया हैं। ज्योति के कैरेक्टर करने के बाद यामी ने साबित किया हैं, वह हर नए किरदार के सतह तक जाती हैं। वहीं बिमलादेवी के कैरेक्टर में निम्रत कौर ने भी अपनी उपस्थिति अच्छे तरीके से दिखाई हैं।

डायरेक्शन: तुषार जलोटा की यह पहली फिल्म हैं। फिल्म का विषय और इसके पीछे का उद्धेश्य अच्छा हैं। फिल्म समाज में व्यंग्य के साथ-साथ आपको एंटरटेन करने की भी कोशिश करती हैं। लेकिन फिल्म कई जगह कमजोर लगती हैं। फिल्म का फर्स्ट हॉफ काफी स्लो हैं। बाकी फिल्म शिक्षा और राजनीति जैसे विषय को दिखाती हैं। वह शिक्षा के महत्व पर फोकस करते हैं। फिल्म में गंगाराम के जरिए बताते हैं कि कैसे शिक्षा किसी की भी सोच और समझ को बदल सकती हैं।

कनक्लूजन: ‘दसवीं’ एक सोशल कॉमेडी फिल्म हैं। फिल्म में कुछ तो कमियां हैं, लेकिन इसका विषय अच्छा हैं। अभिषेक बच्चन, निम्रत कौर और यामी गौतम तीनों ही इस बार कुछ अलग अंदाज में सामने आए हैं, जो देखना दिलचस्प होगा। दैनिक भास्कर की ओर ‘दसवीं’ को 2.5 स्टार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *