Delhi: ग्रैप का चौथा चरण हटा, दिल्ली में स्कूल खोलने पर फैसला आज

Delhi 4 phase GRAP remove decision on open school in Delhi 

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर की हवाओं में लगातार दूसरे दिन सुधार हुआ। सुधार होते ही केंद्र सरकार की वायु गुणवत्ता एजेंसी सीएक्यूएम ने ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रैप) (GRAP) का चौथा चरण वापस लेने की घोषणा कर दी। इससे दिल्ली-एनसीआर में गैर बीएस-06 हल्के वाहनों व ट्रकों को प्रवेश की अनुमति मिल जाएगी। जरूरी निर्माण कार्य भी कराए जा सकेंगे। हालांकि, स्थिति में सुधार के बावजूद दिल्ली 339 औसत एक्यूआई के साथ देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा। एनसीआर के नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम की हवा भी बेहद खराब बनी हुई है।

सबसे प्रदूषित शहर हरियाणा का धारूहेड़ा रहा, जहां एक्यूआई 345 दर्ज किया गया। गाजियाबाद व ग्रेटर नोएडा की हवा बहुत खराब से खराब की श्रेणी में पहुंच गई। वायु मानक एजेंसियों का पूर्वानुमान हैं कि अगले तीन दिन दिल्ली-एनसीआर की हवा बेहद खराब श्रेणी में रह सकती हैं।

विशेषज्ञों के मुताबिक, रविवार को हवाओं की दिशा बदलने और दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण नियंत्रण के लिए लगी पाबंदियों की वजह से स्थानीय प्रदूषण कम रहा। विशेषज्ञों का कहना हैं कि पाबंदियां लंबे समय तक लागू रहने से एनसीआर के शहरों की हवा बद से बदतर होने से बच पाएगी।

विशेषज्ञों ने फैसले को जल्दबाजी भरा बताया

पर्यावरणविद विमलेंदु झा ने कहा कि सीएक्यूएम का फैसला जल्दबाजी में लिया गया हैं। हवा की गुणवत्ता में मामूली सुधार हुआ हैं, जो सिर्फ दो दिन से दिख रहा हैं। सरकार को पहले स्थिति का विश्लेषण करना चाहिए था। पर्यावरणविद ज्योति पांडे ने कहा कि सरकार प्रदूषण के स्रोत पर नियंत्रण के बदले आग बुझाने जैसे उपाय कर रही हैं।

दिल्ली में स्कूल खोलने पर आज होगा फैसला

ग्रैप के चौथे दौर के प्रतिबंध हटाए जाने के बाद दिल्ली में प्राइमरी स्कूलों को खोलने और दफ्तरों में फिर से 100 फीसदी उपस्थिति लागू करने के बारे में सरकार सोमवार को फैसला ले सकती हैं। सूत्रों ने बताया कि इस बारे में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में शीर्ष अधिकारियों की बैठक में फैसला होगा।

Delhi 4 phase GRAP remove decision on open school in Delhi 

पंजाब में जली सबसे अधिक पराली

उत्तर-पश्चिम भारत में पराली जलने की घटनाएं रिकॉर्ड की जा रही हैं। भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के मुताबिक, बीते 24 घंटे में पंजाब में सबसे अधिक 599 जगहों पर पराली जलाई गई हैं। हरियाणा में 46, उत्तर प्रदेश में 46, उत्तर प्रदेश में 28, मध्यप्रदेश में 392 और राजस्थान में 27 जगहों पर पराली जलाई गई हैं। अच्छी बात यह हैं कि दिल्ली में लगातार दूसरे दिन पराली जलाने का मामले शून्य रहे हैं।

दस दिन बाद रेड जोन से बाहर आया ग्रेनो

नोएडा और ग्रेटर नोएडा के वायु प्रदूषण में रविवार को भी हवा के कारण सुधार हुआ। ग्रेटर नोएडा का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) रेड जोन से निकलकर ऑरेंज जोन में 299 पर पहुंच गया। सोमवार को दो अंक बढ़ने के साथ ही एक्यूआई वापस रेड जोन में पहुंच सकता हैं। एक्यूआई में सुधार के बाद भी नोएडा देश का तीसरा सबसे प्रदूषित शहर दर्ज किया गया।

सर्दी शुरू होने के साथ ही एनसीआर की हवा जहरीली होने शुरू हो जाती हैं। दिवाली के बाद से नोएडा और ग्रेटर नोएडा का वायु प्रदूषण भी गंभीर श्रेणी में चल रहा हैं। 26 अक्तूबर को ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई ऑरेंज जोन में 243 रहा था। इसके बाद से एक्यूआई रेड जोन में बना हुआ हैं। दो बार डार्क रेड जोन में भी पहुंच गया था। दस दिन बाद ग्रेनो का एक्यूआई रेड जोन से बाहर ऑरेंज जोन में आया हैं। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अफसरों का कहना हैं कि अगर हवा चलती रही तो प्रदूषण में सुधार होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *