Delhi: भीषण ठंड का असर, स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद करने के आदेश

Delhi: Effect of severe cold

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कड़ाके की सर्दी के मद्देनजर सरकार ने आदेश दिया है कि शिक्षा निदेशालय के तहत सभी प्राइवेट स्कूल 15 जनवरी तक बंद रहेंगे। दिल्ली सरकार ने प्राइवेट स्कूलों के एडवाइजरी जारी की हैं। दिल्ली में कुछ स्कूल 08 जनवरी तक बंद थे और 09 जनवरी से खुलने वाले थे. हालांकि इस आदेश के बाद अब स्कूलों की छुट्टी सात दिन और बढ़ा दी गई है. वहीं दिल्ली के सरकारी स्कूल 01 जनवरी से 15 जनवरी तक पहले ही बंद हैं।

The temperature in Delhi is likely to drop below 4.4 degree Celsius.

वर्तमान समय में पूरा उत्तर भारत में बर्फीली हवाओं का असर है. दिल्ली की सर्दी भी कहर ढा रही है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी राजस्थान, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, त्रिपुरा, मध्य प्रदेश में भी कोहरा आने वाले दो से तीन दिन जमकर कहर ढाने वाला है, जिसके चलते मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

राजधानी दिल्ली में हर रोज ठंड के रिकॉर्ड टूट रहे हैं। रविवार को सीजन का सबसे सर्द दिन रहा। सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री दर्ज हुआ। पिछले तीन दिनों से राजधानी का न्यूनतम तापमान हिल स्टेशन से भी कम दर्ज हो रहा है। दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में शनिवार को गलन भरी शीतलहर का प्रकोप रहा और राजधानी के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *