(Delhi-Meerut Expressway) दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर टोल प्लाजा 25 दिसंबर से शुरू हो जाएंगे। देश में यह पहले ऐसा टोल प्लाजा होगा जो पूरी तरह कैश लैस हैं। यानी बूथों पर कोई कर्मचारी नहीं होगा। अगर आपकी गाड़ी पर फास्टैग नहीं हुआ या बैलेंस कम हुआ तो गाड़ी निकल नहीं पाएगी। बाकी टोल प्लाजा पर फास्टैग या कम बैलेंस नहीं होने पर डबल जुर्माना वसूल कर गाड़ी को क्रॉस करा दिए जाने की सुविधा हैं।
प्लाजा पर फास्टैग लगवाइए, तब आगे जाइए:
इस टोल प्लाजा पर प्रत्येक लेन में केबिन तो बने होंगे, लेकिन उनमें कोई कर्मचारी नहीं होगा। फास्टैग के जरिए पैसा कटने के बाद ही गाड़ी बूम को जंप कर पाएगी। अगर किसी गाड़ी पर फास्टैग नहीं है या बैलेंस कम है तो उसके लिए भी टोल प्लाजा पर सुविधा है। प्लाजा से 100 मीटर पहले कई निजी कंपनियों के स्टॉल हैं। यहां जाकर फास्टैग लगवा सकते हैं और रिचार्ज भी करवा सकते हैं।
एग्जिट पर ऑटोमैटिक कट जाएगा पैसा:
एक्सप्रेस-वे (Expressway)पर यह प्लाजा मेरठ में परतापुर क्षेत्र के गांव काशी और गाजियाबाद में डासना कट पर बनाए हैं। दिल्ली या मेरठ की तरफ से एंट्री करने पर कोई पैसा नहीं कटेगा। जहां गाड़ी एक्सप्रेस-वे से नीचे उतरेगी, वहां टोल बूथ पर उसका पूरा ब्योरा ऑटोमेटिक दर्ज होगा और उतने ही किमी के हिसाब से पैसा कट जाएगा। मेरठ से दिल्ली जाते वक्त टोल प्लाजा की 5 लेन और दिल्ली से मेरठ आते वक्त एग्जिट पर सात लेन होंगी। ताकि प्लाजा से जंप करते वक्त गाड़ियों की लाइन न लगे।
सराय काले खां दिल्ली से मेरठ तक टोल शुल्क:
कार, जीप, हल्के वाहन 140 रुपए
हल्के व्यवसायिक वाहन 225 रुपए
बस, ट्रक, दो एक्सल वाहन 470 रुपए
थ्री एक्सल और भारी वाहन 515 रुपए
चार से छह एक्सल वाहन 740 रुपए
साल एक्सल वाहन 900 रुपए
इसे भी पढ़े: एडवेंचर लवर्स दिसंबर में कर सकते हैं इन 5 खूबसूरत जगहों का रोड ट्रिप प्लान
248 कैमरों से नजर, कट सकता हैं चालान:
एक्सप्रेस-वे पर मेरठ से सराय काले खां दिल्ली तक करीब 248 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। इनका कंट्रोल रूम मेरठ और डासना टोल प्लाजा पर बनाए गए हैं। यह कैमरे ओवर स्पीड, बिना सीट बेल्ट, मोबाइल प्रयोग पर नजर रखेंगे और ऐसे वाहनों का चालान ऑनलाइन काट देंगे। इसके लिए इन दोनों कंट्रोल रूम से कैमरों की ऑनलाइन फीड गाजियाबाद और मेरठ ट्रैफिक पुलिस को दी जा चुकी हैं।
यूपी गेट से डासना तक टोल फ्री:
गाजियाबाद में यूपी गेट (गाजीपुर बॉर्डर) से डासना कट तक एक्सप्रेस-वे को टोल फ्री रखा गया है। इससे बड़ी राहत इंदिरापुरम, वैशाली, वसुंधरा, नोएडा सेक्टर-161, 162, 163, विजयनगर में रहने वाले लाखों लोगों को मिली है। इन इलाकों से हजारों वाहन प्रतिदिन एक्सप्रेस-वे होते हुए नोएडा की तरफ जाते हैं। इन्हें फिलहाल कोई टोल नहीं देना होगा।