फिल्म ‘राज’ में असिस्टेंट डायरेक्टर थे इमरान हाशमी, ‘फुटपाथ’ से बने हीरो, अब हैं 105 करोड़ की नेटवर्थ के मालिक

Emraan Hashmi Birthday

‌‌बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी Emraan Hashmi आज 43 साल के हो चुके हैं। इमरान का जन्म Birthday 24 मार्च 1979 को मुंबई में हुआ था। इमरान ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘राज’ से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर से की थी। इमरान हाशमी 105 करोड़ की सम्पत्ति के मालिक हैं। वह एक फिल्म के लिए लगभग 5-6 करोड़ रुपए लेते हैं। एक्टर एक स्ट्रॉन्ग बॉलीवुड बैकग्राउंड से हैं। उनके पिता सैयद अनवर हाशमी एक बिजनेसमैन हैं, जिन्होंने 1968 में आई फिल्म ‘बहारों की मंजिल’ में एक्टिंग भी की थी। उनकी मां माहेरा हाशमी एक हाउस वाइफ थीं।

फैमिली बैकग्राउंड:

इमरान 1940 के दौर की जानी-मानी एक्ट्रेस मेहर बानो मोहम्मद अली के पोते हैं। मेहर को उनके स्क्रीन नेम पूर्णिमा के नाम से जाना जाता था। उन्होंने पहली शादी पत्रकार सय्यद शौकत हाशमी से की थी जिसके बाद बेटे अनवर हाशमी का जन्म हुआ। भारत पार्टीशन के बाद शौकत पाकिस्तान चले गए और 1954 में मेहर ने दूसरी शादी प्रोड्यूसर-डायरेक्टर भगवान दास वर्मा से की. भगवान दास ने अनवर को बेटे की तरह अपना लिया। इसके बाद अनवर ने माहेरा हाशमी से शादी की और इमरान हाशमी का जन्म हुआ। उनकी दादी मेहर बानो प्रोड्यूसर महेश भट्‌ट और मुकेश भट्ट की मां और शिरीन मोहम्मद अली बहनें थी।

डायरेक्टर मोहित सूरी और इमरान कजिन ब्रदर्स हैं। दरअसल मोहित की मां डायरेक्टर महेश भट्‌ट की छोटी बहन हैं। जैसे इमरान, महेश भट्‌ट की पहली कजिन बहन के बेटे हैं और मोहित उनकी अपनी बहन के बेटे हैं और इसी तरह आलिया भट्‌ट, पूजा भट्ट, इमरान और मोहित सूरी कजिंस हैं।

ऑन स्क्रीन रोमांस:

करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ पर जब इमरान से उनके बेस्ट और सबसे खराब ऑनस्क्रीन किस के बारे में पूछा गया तो, इसके जवाब में एक्टर ने बताया ‘मर्डर 2’ में उनकी को स्टार जैकलीन के साथ सबसे बेस्ट और फिल्म ‘मर्डर’ में मल्लिका शेरावत के साथ सबसे खराब किस थी।

यह भी एक रिकॉर्ड हैं कि उनकी सभी फिल्मों के सभी गाने हमेशा सफल रहे हैं और फिल्म के रिलीज होने के पहले ही उसके बजट का आधा पैसा कमाया हैं।

एक शो पर इमरान हाशमी ने बताया था कि वह बचपन से ही बॉलीवुड फिल्म कम देखते थे। इंडस्ट्री में आने के बाद भी उन्होंने कई फिल्में नहीं देखी। उन्होंने कहा कि वह खुश हैं, कि वह हिंदी फिल्में नहीं देखते, नहीं तो फिर उन्हें अपनी फिल्म और खराब लगती।

पर्सनल लाइफ:

इंडस्ट्री में आने के बाद एक्टर अपने रिलेशनशिप पर खुलकर बात करते थे। उनका कभी किसी एक्ट्रेस के साथ अफेयर नहीं रहा। इमरान हाशमी ने अपनी कॉलेज गर्लफ्रेंड परवीन साहनी से लगभग 7 साल तक डेट करने के बाद 2006 में शादी की थी। दोनों का एक बेटा हैं अयान हाशमी, जिसका जन्म 2010 में हुआ था। साल 2014 में अयान फर्स्ट स्टेज कैंसर डायग्नोस हुआ था, जिसके पांच साल तक इलाज के बाद 2019 में डॉक्टर्स ने उन्हें कैंसर फ्री घोषित किया था।

Emraan Hashmi Birthday

इमरान ने अपने बेटे का कैंसर से लड़ाई पर एक किताब भी लिखी हैं, जिसका टाइटल ‘द किस ऑफ लाइफ हैं।’

एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने बताया था कि वह अपनी हर एक फिल्म में किसिंग सीन करने के लिए, अपनी वाइफ को एक हैंडबैग देते हैं। परवीन के पास पूरी अलमारी हैंडबैग से भरी हुई हैं।

करियर:

इमरान हाशमी ने 2001 में ये जिंदगी का सफर फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था, जिसमें मेकर्स ने उन्हें रोल में फिट न होने की वजह से मना कर दिया था। जिसके बाद एक्टर उन्होंने विक्रम भट्ट की फिल्म राज में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था, फिर उन्हें लगा कि वो ये काम नहीं कर पाएंगे। उनकी दादी के कहने पर एक्टर ने 2004 में रिलीज हुई विक्रम भट्‌ट की फिल्म ‘फुटपाथ’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। एक्टर ने ‘मर्डर’, ‘जहर’, ‘कलयुग’, ‘आशिक बनाया आपने’ और ‘गैंगस्टर’ जैसी सफल फिल्मों में काम करके इंडस्ट्री में खुद को लीडिंग एक्टर के तौर पर साबित किया।

जब एक्टर से उनकी रील और रियल लाइफ के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा था, “मैंने कभी किसी की गर्लफ्रेंड को किस नहीं किया। पर्सनल और रील लाइफ में मेरी विचारधारा अलग हैं। एक फिल्म एक स्क्रिप्ट पर आधारित होती हैं हम उसी के अनुसार किरदार निभाते हैं।”

फिल्म ‘शंघाई’ में इमरान की एक्टिंग देखने के बाद एक्टर को हॉलीवुड फिल्म ‘टाइगर’ में कास्ट किया गया था। इस फिल्म का निर्देशन ऑस्कर विनिंग डायरेक्टर दानिश टेनविक ने किया था। राइट्स को लेकर कंट्रोवर्सी के कारण फिल्म कभी सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुई, जिसके 4 साल बाद 2018 में इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘जी5’ पर रिलीज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *