नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने इंडियन फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) पर फेडरेशन इंटरनेशनल ऑफ़ फुटबॉल एसोसिएशन (FIFA) की ओर से लगाए गए बैन को हटवाने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को सु्प्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई में कोर्ट ने कहा कि सरकार को बैन हटाने के लिए इस पर काम करना चाहिए। वहीं सरकार की ओर से पक्ष रखते हुए कहा गया कि सरकार अपनी ओर से पूरी कोशिश करेगी। वहीं सुप्रीम कोर्ट सोमवार को फिर से इस पर सुनवाई करेगा।
दरअसल, दुनिया भर में फुटबॉल संचालित करने वाली संस्था FIFA ने भारतीय फुटबॉल संघ (AIFF) को मंगलवार को बैन कर दिया था। इस वजह से भारत में 11 से 30 अक्टूबर के बीच होने वाला फीफा अंडर-17 विमेंस वर्ल्ड कप भी टल गया। इसके बाद मंगलवार को खुद सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और एएस बोपन्ना की पीठ से इस मसले पर आपात सुनवाई करने की गुजारिश की, जिसे स्वीकार कर लिया गया था। गुरुवार को कोर्ट में सुनवाई हुई।
PM की अध्यक्षता में FIFA को दी हैं गारंटी
वर्ल्ड कप की मेजबानी के सरकार के लिए अहम मायने हैं, क्योंकि PM नरेंद्र मोदी मन की बात में इसका जिक्र कर चुके हैं। वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके हैं। जून में PM की अगुआई में कैबिनेट इस वर्ल्ड कप के सफल आयोजन को लेकर FIFA को लिखित गारंटी पर अपनी मुहर लगा चुकी हैं।
भारतीय टीम के खेलने पर भी खतरा
AIFF पर FIFA की ओर से लगाए बैन की वजह से भारत के कई मैचों पर भी खतरा हो गया हैं। भारत को 24 सितंबर को वियतनाम और 27 सितंबर को सिंगापुर के खिलाफ दोस्ताना मैच खेलने हैं। अगर प्रतिबंध नहीं हटा तो ये मैच रद्द हो जाएंगे। वहीं भारतीय महिला लीग चैंपियन टीम गोकुलम केरल को AFC महिला क्लब चैंपियनशिप में उज्बेकिस्तानी क्लब से 23 अगस्त को खेलना हैं। उसके बाद अगला मैच ईरानी क्लब से हैं। गोकुलम केरल मंगलवार को ताशकंद पहुंच भी गई हैं। मोहन बागान क्लब का 7 सितंबर को AFC कप इंटर जोनल सेमीफाइनल मैच भी मुश्किल में पड़ता दिखाई पड़ रहा हैं। भारत का AFC अंडर-20 क्वालिफायर 14 सितंबर से इराक में खेला जाना हैं। भारत को इराक, ऑस्ट्रेलिया, कुवैत से मैच खेलने हैं।
AIFF में दखल से नाराज हैं FIFA
FIFA भारतीय फुटबॉल संघ बाहरी संस्था के हस्ताक्षेप से नाराज हैं। पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर खेल मंत्रालय ने AIFF के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल को हटाकर कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स (COA) का गठन किया था। FIFA ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा- ‘वह थर्ड पार्टी के हस्तक्षेप को नहीं मानता। वह युवा एवं खेल मंत्रालय के संपर्क में भी हैं। उम्मीद हैं कि जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा।’
FIFA ने चेतावनी दी हैं- ‘जल्द ही हस्तक्षेप बंद नहीं हुआ तो भारत से फीफा अंडर-17 विमेंस वर्ल्ड कप भी छीना जा सकता हैं।’
स्पोर्ट्स कोड के उल्लंघन के कारण हटाए गए थे प्रफुल्ल
प्रफुल्ल पटेल स्पोर्ट्स कोड के उल्लंघन के चलते हटाए गए थे। उन्हें सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर खेल मंत्रालय ने हटाया था। 28 अगस्त तक चुनाव के आदेश दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट बुधवार को मामले की सुनवाई करेगा।
प्रफुल्ल पटेल 2009 से फेडरेशन के अध्यक्ष
पटेल 2009 से AIFF के अध्यक्ष थे। भारत के स्पोर्ट्स कोड के अनुसार कोई भी व्यक्ति 3 बार से ज्यादा अध्यक्ष नहीं बन सकता हैं। पटेल ने खुद को अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद एक याचिका में मांग भी की थी कि जब तक नए संविधान को स्वीकार नहीं कर लिया जाता और नए अध्यक्ष को नहीं चुना जाता तब तक उनके कार्यकाल को बढ़ा दिया जाए, लेकिन कोर्ट ने उनकी मांग को ठुकरा दिया।