भोपाल के Hamidia Hospital में लगी आग, 4 बच्चों की हुई मौत, परिजनों का हंगामा

Fire in Bhopal's Hamidia Hospital, 4 children died, family members ruckus

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) में सोमवार रात बड़ा हादसा हो गया। यहां कमला नेहरू बिल्डिंग के पीडियाट्रिक विभाग में आग लग गई। इस हादसे में 04 बच्चों की झुलसने से मौत हो गई। SNCU में कुल 40 बच्चे भर्ती थे जिसमें से 36 बच्चों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया। अस्पताल के पीडियाट्रिक वार्ड में भीषण आग के बाद परिजनों के हंगामे को देखते हुए भोपाल पुलिस ने भारी पुलिस बल हमीदिया अस्पताल में तैनात कर दिए हैं।

पुलिस ने करीब 200 पुलिसकर्मियों को तैनात करते हुए मुख्य गेट से लेकर कमला नेहरू अस्पताल तक सुरक्षा घेरा बनाया है। पुलिसकर्मी अभी भी किसी को अंदर नहीं जाने दे रहे हैं। अब परिजनों को अपने बच्चों की अदला-बदली की चिंता सताने लगी है। घटना की जानकारी लगने के बाद अस्पताल में भर्ती बच्चों के रिश्तेदार राजगढ़, विदिशा और सीहोर से भी अस्पताल पहुंचे हैं।  

ये भी पढ़ें: देश का इकलौता सूर्य मंदिर जिसका पश्चिम दिशा में है मुख्य दरवाजा

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि हंगामा के आसार के मद्देनजर पुलिस तैनात किया गया है। जब तक प्रशासनिक अधिकारियों के नए निर्देश जारी नहीं किए जाते हैं, तब पुलिस हमीदिया अस्पताल में तैनात रहेगी। बता दें कि कमला नेहरू अस्पताल में आगजनी की घटना में चार बच्चों की मौत हो गई थी। इस दर्दनाक हादसे में मारे गए बच्चों के परिजनों को रात में इसकी जानकारी दे दी गई थी। उसके बाद से अस्पताल में पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया है। पुलिस के आशंका है कि परिजन हंगामा कर सकते हैं।

गौरतलब है कि आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं लग पाया है। वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे की हाईलेवल जांच के आदेश दे दिए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस घटना को बेहद दर्दनाक बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *