नालंदा: बिहारशरीफ के नगर थाना के खंदकपर मोहल्ले में छात्र के दो गुटों के बीच गोलीबारी की घटना हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके-ए-वारदात पर पहुंच छानबीन शुरू कर दी है। हालांकि इस घटना का कारण और किन लोगों के बीच हुआ है अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।
पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कोचिंग संचालक व वहां मौजूद छात्रों से पूछताछ कर रही है। घटना के बाद से पूरे इलाके में खौफ का माहौल है। घटना के संबंध में कयास लगाया जा रहा है कि वर्चस्व कायम करने को लेकर बदमाशों स्थानीय लोगों में दहशत फैलाने के लिए किया गया है।
इसे भी पढ़ें: यूपी: आरआई ने अपने ही पुलिसकर्मी को दे डाली तालिबानी सजा, जांच के आदेश
पुलिस ने कहा कि बहुत जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना स्थल से एक खोखा व सड़कों पर रोड़े बिखरे पड़े हैं जिससे यह मालूम होता है कि बदमाश पूरी तैयारी के साथ वहां पहुंचे थे। ग़नीमत है कि इस पूरे वारदात में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। गौरतलब है कि इस तरह की वारदात बिहार पुलिस की कार्यशैली पर कई गंभीर सवाल खड़े करती है।